अजमेर (Ajmer) बुधवार को वार्ड 49 के क्षेत्र वासियों ने पानी की समस्या (Problems)को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया । वार्ड 49 के पार्षद महेंद्र जादम के नेतृत्व में नया बाड़ा पुलिस लाइन लोहा खान भोपो का बाड़ा मीठा कुआं अनुपम नगर सर्वेश्वर नगर जवाहर नगर व अन्य क्षेत्रों में जल वितरण की व्यवस्था में सुधार करने के लिए क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शन किया। सरकार और जलदाय विभाग (PHD) के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। वहीं मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और कहा कि बीसलपुर (Bisalpur)में पर्याप्त पानी मौजूद है। उसके बावजूद हमारे क्षेत्र में पानी की सप्लाई सुचारू नहीं है। जल्द से जल्द सुचारू की जाए पानी का प्रेशर भी अच्छा किया जाए अन्यथा हमें प्रदर्शन पर मजबूर होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।