अजमेर में योग दिवस को लेकर लोगों में उत्साह है। योग दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को पटेल मैदान में राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। योग दिवस को लेकर महिलाओं और बच्चों में भी उत्साह ने पानी में योग किया। योग प्रशिक्षक विक्रमादित्य ने के निर्देशन में साधकों ने योग किया। उन्होंने शीर्षासन, पद्मासन सहित अन्य कई आसन किए। उन्होंने बताया कि जल योग करने से शारीरिक और मानसिक रूप से कई लाभ मिलते है।
For More news of Ajmer
Visit- Ajmer_Patrika