27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी समारोह में हवाई फायर कर रातभर लहराते रहे हथियार, रिटायर्ड सैनिक गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, आईजी एस. सेंगथिर व एसपी जगदीशचन्द्र शर्मा ने मुकदमा दर्जकर दिए जांच के आदेश

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Feb 18, 2021

शादी समारोह में हवाई फायर कर रातभर लहराते रहे हथियार, रिटायर्ड सैनिक गिरफ्तार

शादी समारोह में हवाई फायर कर रातभर लहराते रहे हथियार, रिटायर्ड सैनिक गिरफ्तार

अजमेर. शहर के एक शादी समारोह स्थल में मंगलवार रात को बारातियों ने हथियारों का जमकर प्रदर्शन किया। समारोह में रातभर हथियार लहराते हुए हवाई फायरिंग की गई। इसका वीडियो देर रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस महानिरीक्षक(अजमेर रेंज) एस. सेंगथिर ने टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं। एसपी जगदीशचन्द्र शर्मा के आदेश पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने जान जोखिम में डालने व आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्जकर जयपुर के एक रिटायर्ड सैनिक को गिरफ्तार कर लिया। रिटायर्ड सैनिक सिक्योरिटी एजेंसी में कर्मचारी है। साथियों के साथ वह शादी समारोह में जयपुर से आया था।

सावित्री चौराहा शिव कुंड स्थित दाधीच वाटिका में मंगलवार रात महावर परिवार का शादी समारोह आयोजन था। देर शाम पहुंची बारात में हथियारों से लैस बाराती पहुंचे। बारातियों ने रास्ते में और तोरण द्वार पर भी जमकर हवाई फायरिंग कर हथियार लहराते हुए डांस किया। हथियारों के सार्वजनिक प्रदर्शन का सिलसिला देर रात तक चला। शादी में आए मेहमान देर रात तक हथियारों के साथ थिरकते रहे। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने समारोह में होती हवाई फायरिंग का वीडियो भी बनाया। देर रात यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आईजी ने मामले में वर-वधू पक्ष, बारात के आने, हथियारों के मालिक और उनकी वैधता के तथ्यों की गहनता से जांच के आदेश दिए।

जांच कमेटी गठित

शादी समारोह में हुई हवाई फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की जानकारी मिलते ही आईजी सेंगथिर ने पुलिस अधीक्षक शर्मा को मामले में कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए। इधर आईजी सेंगथिर के आदेश पर क्रिश्चियनगंज व सिविल लाइंस थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शादी समारोह स्थल से जानकारी जुटाई।

करीब आधा दर्जन हथियार

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में करीब आधा दर्जन हथियार नजर आ रहे हैं। बारात में शामिल लोग बेखौफ होकर सार्वजनिक रूप से हवाई फायर खोलते रहे जबकि समारोह में बड़ी संख्या में बच्चे, महिलाएं और पारिवारिक लोग भी शामिल थे। हथियारों के साथ लोगों ने स्टेज पर तस्वीरें भी खिंचवाई।

एसपी ने दी थी चेतावनी

एसपी जगदीशचन्द्र शर्मा ने गत दिनों सोशल मीडिया पर मैसेज के जरिए आमजन को चेताया था। एसपी की ओर से जारी चेतावनी में सोशल मीडिया या सार्वजनिक स्थान पर किसी भी तरह के हथियार के प्रदर्शन को अपराध मानते हुए कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई थी।

सार्वजनिक स्थान पर प्रदर्शन अपराध

किसी भी सार्वजनिक स्थान, समारोह में अवैध या वैध हथियारों का प्रदर्शन करके भयकारित करना अपराध है। वीडियो वायरल हो रहा है उसके संबंध में थानाप्रभारी को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। जांच करने के बाद जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लाइसेंस धारक सदैव हथियार का सार्वजनिक प्रदर्शन करने से बचे। लाइसेंसी हथियार आत्मरक्षा के लिए होता है। इसे ध्यान में रखकर उसका इस्तेमाल करें।

जगदीशचन्द्र शर्मा, पुलिस अधीक्षक

शादी समारोह का वायरल वीडियो सामने आया है। मामले में जिला पुलिस को कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए है। हथियारों का सार्वजनिक प्रदर्शन करना भी अपराध है।

एस.सेंगथिर, आईजी अजमेर रेंज