15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

देखें Video…फाल्गुन में मौसम ने बदला रंग, अजमेर में तेज हवा संग हुई बरसात

दिन में तेज धूप के बाद देर शाम बारिश, वातावरण में फिर ठंडक का अहसास

Google source verification

अजमेर. जिले में दिनभर तेज धूप और गर्मी के बाद शुक्रवार शाम मौसम पलटा। हवा संग तेज फुहारों ने शहर के कई हिस्सों को भिगोया। बरसात और हवा के चलते मौसम में ठंडापन हो गया। सुबह मौसम में हल्की ठंडक रही, लेकिन सूरज निकलने के बाद गर्माहट हो गई। शाम 5 बजे बाद अचानक मौसम पलटा। बादलों ने आसमान पर डेरा डाल दिया। हवाओं और तेज गर्जना के साथ शाम 6.45 बजे से बरसात शुरू हो गई। शहर के वैशाली नगर, पंचशील, माकड़वाली रोड, पुष्कर रोड, आनासागर लिंक रोड, शास्त्री नगर, जयपुर रोड, घूघरा घाटी, कायड़, लोहागल सहित अन्य इलाकों में बरसात हुई। करीब आधे घंटे तक कभी मध्यम दर्जे की बरसात तो कभी हल्की फुहारों का दौर चला। नाले-नालियों, सड़कों पर पानी बहता नजर आया।

पश्चिम विक्षाेभ के चलते बरसात

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम विक्षोभ के चलते देश के उत्तरी राज्यों में बरसात हुई है। इसका असर आगामी 24 से 48 घंटे तक रह सकता है। इस दौरान बरसात और तेज हवा चलने तथा कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।