अजमेर. राज्य सरकार की ओर से राइट टू हेल्थ बिल के विसंगतियों के विरोध में रविवार को निजी अस्पतालों में आपातकालीन सहित सभी सेवाएं पूर्णत: बंद रही। निजी चिकित्सकों ने बजरंगगढ़ चौराहे पर सदबुद्धि महायज्ञ कर आहुतियां दीं। वहीं अम्बे माता मंदिर में प्रार्थना की।
जिलेभर में निजी अस्पतालों के संचालकों, निजी चिकित्सकों ने अस्पताल में सभी सेवाएं ठप रखीं। सुबह 9 बजे बजरंगगढ़ पर सद्बुद्धि यज्ञ किया। रैली निकाल कर विरोध जताया एवं अम्बे माता के दरबार में प्रार्थना की। करीब 200 चिकित्सकों ने इसमें हिस्सा लिया। डॉ. प्रीतम कोठारी ने बताया कि इस बिल के लागू होने पर प्रसूता महिलाओं के इलाज में लापरवाही होकर कॉम्प्लीकेशन बढ़ेंगे और मृत्युदर बढ़ने की संभावना बढ़ जाएगी। डॉ. हरबंस दुआ ने कहा कि सरकार जबरन यह बिल उन पर थोप रही है।
जयपुर तक कार रैली आज
प्राइवेट डॉक्टर सोसाइटी के सचिव डॉ. कुलदीप शर्मा ने बताया कि 20 मार्च को अजमेर के सभी अस्पतालों के चिकित्सकों की जयपुर तक कार रैली निकाली जाएगी। जयपुर में रैली में शामिल होकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा।