
Interview- कौन तय करता है पुलिस ड्रेसकोड, क्यों बनना चाहते हैं आरपीएस ...
अजमेर. आरएएस पद ज्यादा आकर्षक है या आरपीएस..। पुलिस सेवा में ऐसा क्या है जो आप सब इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं... कुछ ऐसे ही सवाल मंगलवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग में सब इंस्पेक्टर-प्लाटून कमांडर भर्ती-2021 के प्रथम चरण के साक्षात्कार में पूछे गए। दोनों पारियों में 36 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए गए।
अभ्यर्थियों से पूछे सवाल...1-पुलिस का निर्धारित ड्रेस कोड कौन तय करता है? यह आकर्षक है या कोई अहम बदलाव होना चाहिए?
2-मानवाधिकारों के तहत आमजन की पीड़ा और निष्पक्षता को कितना तवज्जो देंगे?3-दंगाइयों के बीच फायर करना पड़ जाए तो ऑर्डर का इंतजार करेंगे या परिस्थिति के अनुरूप माइंड एप्लाई करेंगे?
4-बतौर सब इंस्पेक्टर अधिकारी आपके क्षेत्र में दंगे भड़क गए, आप की नई-नई पोस्टिंग है, कैसे कंट्रोल करेंगे हालात को...?5-आपको बेहद चुनौतिपूर्ण और क्राइम बेस्ड जिले में पोस्टिंग मिल जाए तो कैसे स्थितियों को हैंडल करेंगे?
6-पुलिस थानों में नफरी की कमी रहती है, आमजन को शिकायतें रहती हैं...उपलब्ध स्टाफ और संसाधनों में क्या नवाचार करेंगे?- राजस्थान में महिला उत्पीडऩ के मामलों की ठोस वजह और महिला सुरक्षा कानूनों की क्या जानकारी है? ऐसे क्षेत्रों में परफॉरमेंस कैसे दिखाएंगे?
यूं करें साक्षात्कार की तैयारी- साक्षात्कार क्रम में प्रवेश करें, खुद पर आत्मविश्वास रखकर सवालों का जवाब दें
-साक्षात्कार के दौरान कोई जवाब नहीं आए तो सहर्ष मना करें, इधर-उधर सवाल ना घुमाएं-बायोडाटा बिल्कुुल साफ और आपके शैक्षिक ज्ञान, व्यक्तित्व के अनुसार बनाएं
-सम-सामायिक विषयों, पुलिस, आईपीसी, संवैधानिक कानूनों की जानकारी रखें-ज्यादा तड़क-भड़क वाला ड्रेसकोड नहीं हो, साधारण परिधान पहनें
- सवालों से असहज नहीं हों, जितनी नॉलेज हो उसके अनुसार उत्तर दें।(जैसा जितेंद्र बागड़ी पुलिसकर्मी ने बताया)
Published on:
25 Jan 2023 10:55 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
