अजमेर. रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात एक हैडकांस्टेबल ने रविवार रात किराए के मकान में संदिग्ध हालात में फांसी लगाकर जान दे दी। अलवर गेट थाना पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल में जुटी है।
पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर खंडार डूंगरी हाल मदार जेपीगर निवासी हैडकांस्टेबल रामसिंह मीणा (46) रविवार रात जेपी नगर स्थित घर में फंदे पर लटका मिला। पुत्र विकास और भतीजा पवन मीणा शव को फंदे से उतारकर जेएलएन अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर अलवरगेट थाने से उप निरीक्षक दातार सिंह टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने पुत्र की रिपोर्ट पर संदिग्ध हालात में मृत्यु का मामला दर्ज किया है।
शराब छोड़ने से था अवसाद में
पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में आया कि रामसिंह को शराब की लत थी। एक सप्ताह से उसने शराब छोड़ दी थी। परिजन के मुताबिक शराब छोड़ने से रामसिंह अवसाद में था। रविवार शाम परिवार के सदस्य मकान के ऊपरी हिस्से में थे, जबकि रामसिंह नीचे अकेला था।