
स्मार्ट इंवेस्टर एजुकेशन कैंप में म्यूचुअल फंड में निवेश के बताएंगे गुर
अजमेर. आज की युवा पीढ़ी लाइफस्टाइल(life style) में ही नहीं बल्कि इंवेस्टमेंट के लिए भी स्मार्ट तरीकों की तलाश में रहती है। अपनी बाइक, कार, घर से लेकर रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए लोग म्यूचुअल फंड में इंवेस्टमेंट को तवज्जो दे रहे हैं। इसको ध्यान में रखते हुए म्यूचुअल फंड(mutual fund) से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए राजस्थान पत्रिका(rajasthan patrika) और आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund) की ओर से स्मार्ट इंवेस्टर एजुकेशन कैंप(Smart Investor Education Camp) का आयोजन 24 जनवरी को शाम 6 बजे से वैशाली नगर स्थित होटल लेक विनोरा(Hotel Lake Vinora) में किया जाएगा।
Read more: हेमू कालाणी की शहादत को किया नमन
इसमें म्यूचुअल फंड में निवेश के गुर बताए जाएंगे। म्यूचुअल फंड रिटायरमेंट जैसी लॉन्ग टर्म प्लानिंग के लिए म्यूचुअल फंड में बहुत सी स्कीम्स मौजूद हैं। म्यूचुअल फंड में निवेश की राशि को अपनी सहूलियत के अनुसार चुना जा सकता है। कार्यक्रम में निवेश की बारीकियों सहित इससे संबंधित दूसरे सभी पहलुओं पर चर्चा होगी। कार्यक्रम में भविष्य की आवश्यकताओं को मद्देनजर रखते हुए पैसा बचाने के तरीके भी बताए जाएंगे।
सेमिनार में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन
सेमिनार में भाग लेने के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन करवाकर अपनी सीट रिजर्व करवाई जा सकती है। । इसके लिए मोबाइल नम्बर 7976103619 पर फ ोन कर अपनी सीट रिजर्व करवानी होंगी।
Published on:
22 Jan 2020 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
