
पत्रिका स्टिंग- थाने से चंद कदम की दूरी पर रात आठ बजे बाद धड़ल्ले से बिक रही शराब
अजमेर. रात 8 बजे बाद शराब की बिक्री की पाबंदी का शहर में यह आलम है कि दिनभर ठेके के भीतर काउंटर से बिकने वाली शराब रात 8 बजे बाद ठेके के बाहर सडक़ और रेडी (हाथ ठेले) पर धडल्ले से बेची जा रही है। खास बात यह है कि सब कुछ पुलिस थाने से चंद कदमों के फासले पर चल रहा है। यूं तो शहर में अवैध शराब की बिक्री पर रोकथाम की जिम्मेदार आबकारी विभाग की है, लेकिन शाम 6 बजे ऑफिस बंद होने के बाद विभागीय अधिकारियों को धडल्ले से हो रही शराब की बिक्री की व्यवस्था से सरोकार नहीं है।
पत्रिका टीम ने शुक्रवार रात 8 बजे बाद शहर के दूसरे हिस्से में शराब की बिक्री पर नजर डाली तो यह तथ्य सामने आए। आबकारी विभाग का रात 8 बजे बाद शराब की बिक्री पर पाबंदी का दावा झूठा नजर आया। अवैध शराब की बिक्री ठेके के बाहर खुद ठेकेदार व ठेके के कर्मचारी करते नजर आए। स्टेशन रोड, पड़ाव टिम्बर मार्केट स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके के चेनल गेट का भले ही ताला लग गया, लेकिन अंधेरे में जाली के पीछे से बड़े आराम से शराब की बिक्री हो रही है।
हाथ ठेले पर बिक्री
क्लॉक टावर थाने व ठेके से चंद कदम के फासले पर प्लाजा सिनेमा रोड पर एक युवक रेडी (हाथ ठेले) पर खड़ा ग्राहक का इंतजार करता नजर आया। पत्रिका टीम नजदीक पहुंची तो युवक ने तुरन्त अपने मालिक को कॉल लगा दिया। युवक ने प्लास्टिक की बाल्टी में बर्फ में और थैले में शराब की बोतलें दबा रखी थीं। पूर्व में पुलिस कई मर्तबा यहां छाछ-लस्सी की आड़ में बिकने वाली अवैध शराब जब्त कर चुकी है।
स्टेशन रोड माल गोदाम के पास स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके के बाहर रात 8 बजे बाद शराब की बिक्री हो रही। खास बात यह रही कि खुद ठेका संचालक ठेके के बाहर खड़े नजर आए, जबकि उनका कर्मचारी थैले से शराब की बोतल यहां आने वाले ग्राहकों को दे रहा था। वहीं कुछ लोग सामने ऑटो रिक्शा की आड़ में ग्राहकों को शराब की बिक्री कर रहे थे। पत्रिका टीम पर जब ठेका संचालक की नजर पड़ी तो वे वहां पहुंच गए उन्होंने तर्क दिया कि ठेका ऑन (सबलेट) पर लिया है।
बिक रही अवैध शराब
अवैध शराब पर कार्रवाई का मूल जिम्मा आबकारी विभाग का है, लेकिन जिला पुलिस को भी आबकारी एक्ट में कार्रवाई करने का अधिकार है। पुलिस के आंकड़े के मुताबिक सितम्बर तक 33 थानों में 13 हजार 908 प्रकरण अवैध शराब के पंजीकृत किए गए। जबकि गत वर्ष सितम्बर तक 14 हजार 119 और 2016 में 13 हजार 94 अवैध शराब की बिक्री के केस दर्ज किए गए थे।
Published on:
27 Oct 2018 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
