अजमेर. वीर तेजा फाउण्डेशन राजस्थान के तत्वावधान में ख्वाजा मॉडल स्कूल में चल रही महिला कबडड्डी लीग में उत्साह चरम पर है। कर्णावति चैलेन्जर्स ने हाड़ीरानी पलटन को पन्नाधाय ने न्यूजीलैण्ड को हराया।
पहला मैच कर्णावति चैलेन्जर्स ने हाड़ीरानी पलटन के बीच हुआ। जिसमें कर्णावति ने हाड़ीरानी को 10 अंकों से हराया। पन्नाधाय और न्यूजीलैण्ड के बीच रोमांचक मैच हुआ। लेकिन अंत में पन्नाधाय 6 अंक की बढ़त लेते हुए मैच अपने नाम कर लिया। लीग के सीईओ हीरानंद कटारिया ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि अब्दुल वाहिद, विशिष्ठ अतिथि सहायक नाजिम डॉ. मौहम्द आदिल, उद्योगपति हेमंत जैन, रणजीत सिंह यादव सहित अन्य उपस्थित थे। फरीद खान ने बताया कि शनिवार को तीन मुकाबले होंगे। इसके बाद गंगानगर में लीग का अंतिम चरण खेला जाएगा।