script

मतदान की रेस में पुरुषों से पिछड़ी महिलाएं

locationअजमेरPublished: Nov 18, 2019 03:40:20 pm

Submitted by:

Preeti Preeti Bhatt

पुरुषों का मतदान प्रतिशत 72.60 और महिलाओं का मतदान प्रतिशत 70.05पुरुषों की तुलना में 1984 महिलाओं ने कम मतदान किया

Municipal elections-2019: टोंक नगर परिषद चुनाव में 74.15 प्रतिशत हुआ मतदान, 19 को होगी मतगणना

Municipal elections-2019: टोंक नगर परिषद चुनाव में 74.15 प्रतिशत हुआ मतदान, 19 को होगी मतगणना

ब्यावर. ब्यावर नगर निकाय चुनाव (Municipal elections) का मतदान प्रतिशत 71.35 रहा। 60 वार्डों में 111 बूथों (booth) पर 1 लाख 6 हजार 640 मतदाताओं में से 76 हजार 74 वोड पड़े। महिलाओं की तुलना में इस बार पुरुषों ने अधिक मतदान किया। जहां 39 हजार 29 पुरुषों ने मतदान किया। वहीं 37 हजार 45 महिलाओं ने मतदान किया। इस तरह से पुरुषों की तुलना में 1984 महिलाओं ने कम मतदान किया। भाजपा के 59, कांग्रेस के 59, बसपा के 5 उम्मीदवार, 105 निर्दलीय समेत 228 उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला अब19 नवम्बर को ईवीएम मशीनों से खुलेगा।
नगर निकाय : ब्यावर नगर परिषद
-कुल वार्ड संख्या : 60

-कुल मतदाता : 1 लाख 6 हजार 640
-कुल पुरुष मतदाता : 53 हजार 756

-कुल महिला मतदाता : 52 हजार 883
-किन्नर मतदाता : 1
यह भी पढ़ें

-कुल वोट पड़े : 76 हजार 74, मतदान प्रतिशत 71.35
-पुरुष वोट पड़े : 39 हजार 29, मतदान प्रतिशत 72.60

-महिला वोट पड़े : 37 हजार 45, मतदान प्रतिशत 70.05

यह भी पढ़ें
वार्ड 30 में सबसे ज्यादा मतदान, वार्ड 31 में हुआ सबसे कम

दोनों की वार्डों में 5-5 उम्मीदवार मैंदान में
निकाय चुनाव 2019 : नगर परिषद ब्यावर

ब्यावर. नगर निकाय चुनाव 2019 के लिए हुए मतदान में सबसे ज्यादा मतदान वार्ड संख्या 30 में हुआ, जबकि सबसे कम मतदान वार्ड संख्या 31 में हुआ। इन दोनों ही वार्डों में 5-5 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन वार्डों के मतदान के आंकड़े देखे तो इनमें महिला मतदाताओं की तुलना में पुरुष मतदाता ही आगे रहे। इन चुनावों में कुल 228 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 156 पुरुष एवं 72 महिला उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रही हैं।वार्ड संख्या 30 : सबसे ज्यादा मतदान
यह भी पढ़ें

Nikya chunav: यहां 87 वोट डाल देते तो हो जाता 100 प्रतिशत मतदान

आरक्षित सीट : सामान्यकुल मतदाता : 2591, मत पड़े : 1994, प्रतिशत : 76.96

पुरुष मतदाता : 1324, मत पड़े : 1040, प्रतिशत : 78.55महिला मतदाता : 1267, मत पड़े : 954, प्रतिशत : 75.30
उम्मीदवार : कुल 5, कांग्रेस 1, भाजपा 1, निर्दलीय 3

यह भी पढ़ें

तीसरी आंख से होगी डॉक्टर और मरीज की स्मार्ट वाचिंग

वार्ड संख्या 31 : सबसे कम मतदानआरक्षित सीट : अनुसूचित जाति महिला

कुल मतदाता : 1007, मत पड़े : 672, प्रतिशत : 66.73पुरुष मतदाता : 513, मत पड़े : 345, प्रतिशत : 67.25
महिला मतदाता : 494, मत पड़े : 327, प्रतिशत : 6619उम्मीदवार : कुल 5, कांग्रेस 1, भाजपा 1, बसपा 1, निर्दलीय 2

यह भी पढ़ें

CM Visit Ajmer: म्हांका 5 परसेंट आरक्षण में छेड़छाढ़ मत करज्यो साब

ट्रेंडिंग वीडियो