27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर रोड सिक्स लेन के द्वितीय चरण का काम जल्द होगा शुरु

अम्बेडकर सर्किल से एमडीएस तिराहे तक सडक़ होगी सिक्सलेनस्मार्ट सिटी ने दिया ठेका,खर्च होंगे 18.73 करोड़ नहीं आएगी वन विभाग की बाधा

2 min read
Google source verification
ada

ada

अजमेर.शहर के प्रमुख प्रवेश मार्ग जयपुर रोड jaipur road को स्मार्ट सिटी के तहत द्वितीय चरण में सिक्स लेन Six Lane किया जाएगा। अम्बेडकर सर्किल से एमडीएस तिराहे तक 5 किमी मौजूदा सडक़ की चौड़ा करते हुए फोर लेन से सिक्स लेन किया जाएगा। स्मार्ट सिटी ने इसका टेंडर जारी कर दिया है। इस पर 18.73 करोड़ रुपए खर्च होंगे। शहर की प्रमुख सडक़ों की चौड़ाई बढ़ाने में अक्सर वन विभाग की बाधा सामने आ जाती है। इस बाधा के कारण जनाना अस्पताल शास्त्री नगर रोड को फोर लेन किए जाने का दूसरा चरण second phase अटक गया है। लेकिन जयपुर रोड को सिक्स लेन में वन विभाग की बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। घूघरा घाटी पर स्थिति पहाड़ी की मापचौप करने पर यह सार्वजनिक निर्माण विभाग के क्षेत्र में है। इस पहाड़ी को काटकर सडक़ की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। सडक़ को सिक्स लेने किए जाने से यातायात सुगम होगा, जाम आदि की समस्या दूर होगी। इस सडक़ पर दिनों दिन यातायात का दबाव बढ़ रहा है। सडक़ की चौड़ाई बढ़ाए जाने से लोगों को सुविधा होगी।
यह होगा काम

अम्बेडकर सर्किल से एमडीएस तिराहे तक सडक़ को फोर से सिक्स लेन करने के लिए जंगल की कटाई व सफाई, सडक़ के दोनो ओर नाले व नालियों का निर्माण,बॉक्स व कलवर्ट, रॉक कटिंग,अतिक्रमण हटाना, रिटेन वाल,2.5 मीटर चौड़े फुटपाथ,अम्बेडकर सर्किल व एमडीएस तिराहे का सौदर्यरीकरण होगा। इंटों के स्थान पर आरसीसी का डिवाइडर, पुलिया की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। बिजली की लाइनों की शिफ्टिंग के लिए स्मार्ट सिटी ने अजमेर डिस्कॉम व टाटा पावर से स्टीमेट मांगा है। डिस्कॉम ने अपना स्टीमेट दे दिया है।

एडीए ने पूरा किया प्रथम चरण
एमडीएस तिराह से अशोक उद्यान तक प्रथम चरण में अजमेर विकास प्राधिकरण सडक़ को पहले ही सिक्स लेन कर चुका है। एडीए ने प्रथम चरण में 3.300 किमी सडक़ को चौड़ा करते हुए सिक्स लेन किया है। डिवाइडर व नालियों का भी निर्माण किया गया है।

अतिक्रमण की भरमार

एमडीएस तिराहे से अम्बेडर सर्किल तक सडक़ के दोनो तरफ बड़ी संख्या में अतिक्रमण है। सरकारी जमीन पर प्रभावशाली लोगों ने कब्जा कर मकान,दुकान, शोरूम, होटल, ढाबे खोल लिए हैं। कई सरकारी कार्यालयों की बाउंड्री भी सडक़ की चौड़ाई की जद में है। सडक़ के दोनो ओर पेड़ भी लगे हुए हैं। सडक़ निर्माण से पूर्व अतिक्रमण हटाना बड़ी चुनौती है।

read more:राजस्व मंडल में ऑन लाइन भी हो सकती है मुकदमों की सुनवाई सॉफ्टवेयर तैयार