22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

World Environment Day: साइकिल चलाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

पर्यावरण दिवस पर निकाली साइकिल रैली

Google source verification

अजमेर. विश्व पर्यावरण दिवस पर सोमवार को शहर में कई कार्यक्रम हुए। साइकिल रैली के अलावा आमजन ने अधिकाधिक पौधरोपण करने, प्रदूषण घटाने और स्वच्छता का संकल्प लिया। कई जगह प्रतियोगिताएं हुई।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव वरदान भवन द्वारका नगर गली नंबर चार में सुबह 8 बजे पौधे वितरित किए गए। केंद्र संचालिका रूपा बहन आदि मौजूद रहे। माय क्लीन स्कूल संस्थान, ग्रीन आर्मी, लोक कला संस्थान व अन्य संस्थानों के तत्वावधान में सुबह 6.15 बजे आनासागर गौरव पथ-चौपाटी से साइकिल रैली निकाली गई। महिलाओं, युवाओं, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों और शहरवासियों संग आरएसी के आईजी रूपिंदर सिंघ भी साइकिल लेकर रैली में साथ चले।

रैली आनंद नगर, वैशाली नगर, बधिर विद्यालय होते हुए सेवन वंडर्स पहुंची। यहां बच्चों और युवाओं की पोस्टर प्रतियोगिता व पौधरोपण किया गया। महासचिव सुरेश माथुर, ग्रीन आर्मी के सिद्ध भटनागर, कुलदीपसिंह गहलोत, संजय सेठी, सतीश सोनी आदि मौजूद रहे। शास्त्री नगर-लोहागल रोड स्थित नगर वन उद्यान में भी पर्यावरण दिवस मनाया गया।