अजमेर. अजमेर. बिना लाइसेंसी हथियार खरीद अपने पास रखना युवक को भारी पड़ा। वारदात की फिराक में आए युवक को आदर्शनगर थाना पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने आरोपित से देशी पिस्टल बरामद की है। उसे पुलिस ने आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्जकर गिरफ्तार कर लिया।
थानाप्रभारी सुगन सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने मंगलवार रात नागौर के मेड़ता सिटी लाडवा निवासी प्रदीप कुमार जाट (22) को आदर्शनगर इलाके में रोका। तलाशी में उससे देशी पिस्टल बरामद की। उसके पास बरामद हथियार का लाइसेंस नहीं होने पर पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्जकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उससे बरामद देशी पिस्टल व बाइक जब्त कर ली। कार्रवाई में हैडकांस्टेबल अर्जुनराम, शीलू कुमार, सिपाही संदीप कुमार, बाबूलाल व मुकेश उदय शामिल थे।
एमपी से खरीदा था हथियार
प्रारंभिक पड़ताल में आया कि आरोपित के खिलाफ पूर्व में पाली बगड़ी नगर, जैतारण व नागौर जिले के पादूकलां थाने में चोरी, नकबजनी के तीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पड़ताल में उसने बताया कि हथियार के शौक में उसने 3 साल पहले एमपी से 30 हजार रुपए में हथियार खरीदा था।