18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: खेत में काम कर रहा था युवक, अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया, मौत

अजमेर जिले के मसूदा उपखंड के ग्राम श्यामगढ के पास शनिवार को मधुमक्खियों के हमले से एक युवक की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Bee attack

Bees

अजमेर जिले के मसूदा उपखंड के ग्राम श्यामगढ के पास शनिवार को मधुमक्खियों के हमले से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम धोलादांता निवासी बीपराज (35) पुत्र केसरसिंह शनिवार को कुछ लोगों के साथ खेत पर कार्य कर रहा था । इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया।

एकाएक हुए मधुमक्खियों के हमले से मौके पर अफरा तफरी मच गई। मधुमक्खियों के हमले के दौरान बाकी लोग तो भाग कर दूर चले गए, लेकिन शारीरिक रूप से दिव्यांग के मौके से हट नही पाने से वह मधुमक्खियों के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर 108 एम्बूलैंस मौके पर पहुंची।

घायल युवक को ब्यावर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ले जाया गया। जहांं चिकित्सको ने बीपराज को मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई देवराज ने इस संबंध में पुलिस थाना मसूदा को शिकायत दी। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है।

ग्राम धोलादांता निवासी बीपराज की मधुमक्खियो के हमले में मौत की जानकारी मिलने पर गांव में शोक छा गया। वहीं परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।