अजमेर. नए साल 2020 के स्वागत में जहां होटल और रेस्टोरेंट में लोग नाच रहे थे, वहीं विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह (dargah) में विशेष दुआ की गई। इस दौरान दरगाह में जायरीन का सैलाब उमड़ा।
नए साल के स्वागत में दरगाह को विशेष रोशनी से सजाया गया। साथ ही दमादम मस्त कलंदर…जैसे कई कलाम पर अकीदतमंद झूमने को मजबूर हो गए।
मंगलवार रात जैसे ही घड़ी में रात 12 बजी, दरगाह (dargah) में मौजूद सभी लोगों के हाथ दुआ में उठ गए। खुद्दामें ख्वाजा की ओर से सभी के लिए नववर्ष मंगलमय हो, भाईचारा बना रहे और देश में अमन-चैन की दुआ की गई।
READ MORE : अजमेर में दरगाह दीवान और दरगाह कमेटी सदर के खिलाफ प्रदर्शन
गरीब नवाज सूफी मिशन सोसायटी के तत्वावधान में भी नववर्ष की दुआ की गई। दरगाह में कव्वाली पेश करने साथ-साथ खजूर खिलाए गए। सैयद पीर कल्लू मियां, सैयद जमील चिश्ती, सैयद एहतेशाम अहमद, शेखजादा जुल्फिकार चिश्ती, सैयद सलीम चिश्ती, अब्दुल नईम खान, काजी मुनव्वर अली, सरवर सिद्दीकी और अन्य मौजूद रहे।