
हर साल उर्स में चादर भेजती थीं शीला दीक्षित
अजमेर. कोरोना वायरस के चलते मेहंदीपुर बालाजी, सिद्धीविनायक मंदिर में फिलहाल दर्शन बंद कर दिए गए हैं वहीं ख्वाजा साहब की दरगाह में आने वाले जायरीन की स्क्रीनिंग का कार्य मंगलवार से शुरू किया जाएगा। इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने दो टीमों का गठन किया है। हालांकि दरगाह नाजिम ने चार टीमें लगाए जाने की मांग की है। दरगाह में देश-विदेश से हजारों जायरीन आते हैं। कोरोना के प्रति उन्हें जागरुक करने के लिए दरगाह कमेटी की ओर से दरगाह परिसर में विभिन्न स्थानों पर बैनर लगाए हैं। वहीं मंगलवार से स्क्रीनिंग का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.के.के.सोनी ने बताया कि दरगाह में दो टीमें 12 घंटे स्क्रीनिंग का कार्य करेंगी।
Read More: कोरोना पीडि़त रोगी की अफवाह से मची खलबली
छह गेट, दो टीमें
दरगाह में प्रवेश के छह गेट हैं लेकिन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मात्र दो ही टीमों की व्यवस्था की गई है। एेसे में किस तरह सभी जायरीन की स्क्रीनिंग संभव हो पाएगी। इसे लेकर सवाल खड़े हुए हैं। इस संबंध में दरगाह नाजिम शकील अहमद का कहना है कि उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से टीम बढ़ाने की मांग की है।
कोरोना की वजह से नवसंवत्सर के सामूहिक कार्यक्रम दी रद्द
नव संवत्सर समारोह समिति की ओर से कोरोना वायरस के चलते सामूहिक कार्यक्रम, महानगर स्तर पर दीपदान, सामूहिक भोज और विक्रम मेले का आयोजन नहीं होगा। समिति की बैठक सोमवार को अध्यक्ष सुनील दत्त जैन की अध्यक्षता में हुई। उन्होने बताया कि नगरों के प्रमुख चौराहों पर सज्जा करने, चौराहों पर एकत्रित होकर नव संवत्सर की शुभकामनाएं देने,नगर के प्रमुख मंदिरों में ध्वजा बदलने, फ्लेक्स लगाने आदि कार्यक्रम पूर्व अनुसार किए जाएंगे। समिति संयोजक निरंजन शर्मा ने बताया कि बैठक में विभिन्न संगठनो को शहर में चौराहों पर सज्जा और स्वागत की जिम्मेदारी दी गई है।
Published on:
17 Mar 2020 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
