25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aligarh: अलीगढ़ में प‌क्षियों के लिए बना 6 मंजिले के 512 फ्लैट्स, जानें क्या होंगी खासियत

Aligarh: अलीगढ़ में पक्षियों के लिए 6 मंजिला इमारत में 512 फ्लैट बनकर तैयार हो गए। अलीगढ़ में बनी 6 मंजिला इमारत को देखकर आप खुश हो जाएंगे। इसकी कहानी सुनेंगे तो आप हैरान हो जाएंगे। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
nest.jpg

अलीगढ़ में पक्षियों के लिए 6 मंजिला 512 फ्लैट बनकर तैयार हो गए।

पक्षियों के रहने के लिए 512 फ्लैट
यह इमारत को माता-पिता की याद में बनाया गया है। इसे बनाने में 7 लाख रुपये खर्च हुए हैं। 6 मंजिला यह टावर जंगल में बना हुआ है, जिसमें 512 फ्लैट हैं, इसमें पक्षी आसानी से रह सकते हैं।


पक्षियों के लिए हर मौसम होगा अनुकल
ये हर मौसम में पक्षियों की सुरक्षा के लिए अनुकूल है। पर्यावरण प्रेमी पक्षियों का जीवन बचाने की इस पहल की सराहना कर रहे हैं। पक्षियों के लिए फ्लैट के रूप में टावर बनाने वाले गांव दुमेड़ी के देवकीनंदन शर्मा, रामनिवास शर्मा ने बताया है कि उन्होंने अपने भाई और सभी के सहयोग से नवंबर 2021 में इसका निर्माण कार्य अपनी माताजी-पिताजी की यादों में कराया था।


बेघर पक्षियों को सहारा देने अनूठी पहल
उनका कहना है कि वे अपने माता पिता स्वर्गीय द्वारका प्रसाद व स्वर्गीय शांति देवी की पुण्यस्मृति में कुछ अच्छा कार्य करने की ठानी थी, इसी बीच उनके ध्यान में आया कि उनका एक बहुत बड़ा आम और अमरूद का बाग था. जो काटा जा चुका है, लेकिन उस बाग में निवास करने तमाम तरीके के पक्षी अब बेघर हो चुके हैं, पर्यावरण को देखते हुए पक्षियों की घटती संख्या पर भी उन्होंने चिंता होने लगी थी, इसी बीच उन्होंने अनूठी पहल करने की ठान ली।


माता-पिता की याद में कराया निर्माण
परिवार के लोगों में विचार करने के बाद आसमान में बेघर उड़ रहे पक्षियों के लिए परिवार के सभी लोगों ने एक पक्षी घर बनाए जाने का संकल्प ले लिया, इसके लिए उन्होंने राजस्थान के कुशल कारीगरों से संपर्क किया, कारीगरों के सलाह मशवरा के बाद अपनी जमीन पर माता-पिता की पुण्य स्मृति में पक्षी घर नाम वाला 512 फ्लैट वाले 6 मंजिला टॉवर का निर्माण कराया है। इस टावर पर करीब 7 लाख रुपये खर्च आया है।