6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIG NEWS: यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, चार की मौत, 11 हुए घायल…

यमुना एक्सप्रेस वे पर टप्पल के पास भीषण हादसा हुआ। टूरिस्ट बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई,

less than 1 minute read
Google source verification
BIG NEWS

BIG NEWS

अलीगढ़। यमुना एक्सप्रेस वे पर टप्पल के पास भीषण हादसा हुआ। टूरिस्ट बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई, जिसमें बस सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जेवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यहां हुआ हादसा
ये हादसा अलीगढ़ में टप्पल के पास हुआ। हाईवे पर दिल्ली की ओर से आ रही टूरिस्ट बस मिनी ट्रक से भिड़ गई। बताया गया है कि मिनी ट्रक द्वारा किसी वाहन को बचाने के चक्कर में अचानक ब्रेक लगाए गए, जिसके चलते पीछे से आ रही तेज रफ्तार टूरिस्ट बस उससे जा भिड़ी। हादसा होते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। जानकारी मिलते ही आसपास के राहगीर मौके पर आ गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भिजवाया।

हादसे में चार की मौत
दर्दनाक हादसे में चार की मौत हो गई। पुलिस ने मरने वालों की शिनाख्त आलोक पांडेय पुत्र दिनेश चंद पांडेय निवासी जवाहर नगर, विधूना, औरैया, आदित्य गोयल पुत्र सतीश गोयल निवासी नवशील अपार्टमेंट, कानपुर, अवधेश कुमार शुक्ला पुत्र अशोक कुमार शुक्ला निवासी फक्कड़ कुटी हमीरपुर और एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

हादसे में ये लोग हुए घायल
1-अरविंद पुत्र ब्रजेश अग्निहोत्री निवासी कल्यापुर, कानपुर
2-विवेक कटियार पुत्र स्व. मुकेश कुमार कटियार निवासी बस स्टाफ आजाद नगर बिल्होर
3-आशुतोष कुमार सिंह पुत्र रामसेवक सिंह निवासी अतरौली कलां, पो. भुरकुराचुनार, मिर्जापुर
4-उपदेश गुप्ता पुत्र रामेश चंद्र गुप्ता, कव्वा खेड़ा, उन्नाव
5-अजय कुमार पुत्र राधे श्याम निवासी गवडाहा, चौबेपुर, कानपुर नगर
6-सुरेंद्र सिंह पुत्र शंकर लाल निवासी नदौता, आगरा
7-विकास पुत्र उमाशंकर, शिवरामपुर, कानपुर नगर
8-प्रदीप पुत्र राजस्वरूप निवासी दतावली, मरसैना, फीरोजाबाद
9-प्रियांशु पुत्र सिद्धीनाथ दुबे निवासी बर्रा, कानपुर
10- आशीष पांडेय पुत्र दिनेश चंद पांडेय निवासी जवाहर नगर, विधूना, औरैया।
11- एक अज्ञात