
अलीगढ़। नागरिकता संशोधन कानून CAA व NRC के विरोध बीच जुमे की नमाज के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। सीएए पर चल रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने महानगर में अलर्ट घोषित कर दिया है।
शहर की ऊपरकोट जामा मस्जिद, शाहजमाल स्थित ईदगाह समेत अन्य इलाकों में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं। शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धरना, प्रदर्शन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है। सोशल मीडिया पर निगाह रखी जा रही है। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एलआईयू भी निगाह रख रही है।
यह भी पढ़ें- जेपी नड्डा ने मिस्ड कॉल से मांगा CAA पर समर्थन कराया
वर्जन
एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपानी ने कहा कि ऊपरकोट, शाहजमाल समेत अन्य मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में मजिस्ट्रेट, पुलिस अफसर एवं बड़े पैमाने पर फोर्स की तैनाती की गई है। गड़बड़ी फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। धरना, प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
Published on:
24 Jan 2020 01:16 pm

बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
