
cartoon
फ्री वाई-फाई की सुविधा गांधीपार्क बस स्टैंड, मसूदाबाद बस स्टैंड और मलखान सिंह जिला अस्पताल व गांधी आई अस्पताल में फ्री इंटरनेट शुरू किया गया है। शुक्रवार से हर व्यक्ति इसका आनंद उठा सकता है। नंबर रजिस्टर्ड होने के बाद 30 मिनट मिलेगा नेट, चारों सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी व्यक्ति फ्री इंटरनेट सुविधा का आनंद उठा सकता है। इसके लिए उन्हें फ्री वाईफाई के नेटवर्क पर अपना नंबर रजिस्टर्ड करना होगा। जिसके बाद मोबाइल पर इंटरनेट सुविधा शुरू हो जाएगी। नंबर रजिस्टर्ड होने के 30 मिनट तक इंटरनेट चलेगा।
शहर के अन्य क्षेत्रों को जल्दी मिलेगी यह सुविधा
नगर आयुक्त ने बताया कि चार स्थानों को फ्री वाई-फाई से लैस करने के बाद अब शहर के अन्य स्थानों को भी इस सुविधा से जोड़ा जाएगा। अगले चरण में अब शहर के प्रमुख सेंटर प्वाइंट चौराहे पर यह सुविधा शुरू की जाएगी, जिससे कि यहां पर आने जाने वाले लोग इंटरनेट का लाभ ले सकें। वाई-फाई की रेंज में आने के बाद लोगों को फुल स्पीड इंटरनेट मिलेगा। आधा घंटे तक नेट चलने के बाद अपने आप ही इंटरनेट सुविधा बंद हो जाएगी।
Published on:
17 Mar 2023 11:21 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
