17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘आई एम सॉरी पापा-मम्मी…’ 10 वीं में आए 93.6 फीसदी अंक, स्टूडेंट ने फांसी लगाकर दे दी जान

UP News: अलीगढ़ में 10 वीं की परीक्षा में उम्मीद कम नंबर आने पर एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

2 min read
Google source verification
Student suicide in Aligarh

Student suicide in Aligarh

UP News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 16 वर्षीय छात्र ने फंदे से लटकर जान दे दी है। स्टूडेंट का नाम दक्ष राठौर है। वह सीबीएसई बोर्ड से 10 वीं का छात्र था। हाल ही में उसके 10 के नतीजे घोषित हुए हैं। बताया जाता है कि वह अपने अंक से खुश नहीं था। इसलिए उसने ऐसा कदम उठा लिया।

"आई एम सॉरी पापा-मम्मी, मैंने आपको निराश किया"
आपको बता दें कि दक्ष के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा है, “आई एम सॉरी पापा-मम्मी, मैंने आपको निराश किया।” दक्ष के माता-पिता इस घटना ने काफी आहत हैं। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि उनका बेटा इस दुनिया में नहीं रहा। दक्ष अपने माता-पिता के साथ अलीगढ़ के ग्रीन पार्क अपार्टमेंट में रहता था। उसके पिता का नाम अमित निर्मल राठौर है। वे पेशे से अधिवक्ता हैं। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बताया, “मेरा बेटा एक अच्छा छात्र था। वह इस बात से परेशान था कि उसके जितने नंबर आने चाहिए थे उतने नहीं आए। हमें नहीं पता था कि वह इस तरह का कोई कदम उठा लेगा। हम बर्बाद हो गए।”

सुसाइड से पहले ऑनलाइन मंगाया था खाना
अलीगढ़ के महुआ खेड़ा थाने के SHO विजय सिंह ने बताया कि सोमवार की देर रात फांसी लगाने से करीब दो घंटे पहले दक्ष ने ऑनलाइन फूड ऑर्डर किया था। 12:30 बजे उसने अपने परिजनों से आखिरी बार बात की थी। वे मसूरी की यात्रा से लौट रहे थे। दक्ष के माता-पिता जब 1:30 बजे घर लौटे तो दरवाजा अंदर से लॉक था। इसके बाद उन्होंने देखा तो दक्ष ने पंखे के सहारे फांसी लगा ली थी।

अखबारों में छपेगी फोटो
छात्र के पिता ने बताया कि वह हमेशा कहता था कि वह मुझे गर्व महसूस कराएगा क्योंकि बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स के बीच उसकी फोटोअखबारों में आएगी। जब नतीजे घोषित हुए तो उसकी तस्वीर अखबार में नहीं छपी और वह 95 फीसदी अंक भी नहीं ला पाया…इस बात से वह बहुत आहत था।