20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलीगढ़ ठाकुर और अहेरिया समाज के दो पक्षों की भिड़ी बाइक, लाठी – डंडे में 11 घायल

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मामूली सी बाइक भिड़ंत होने के बाद अब इतना बड़ा बवाल हुआ कि 11 लोग गंभीर घायल हो गए हैं।

3 min read
Google source verification
Symbolic Photo of Bike Accident in Aligarh

Symbolic Photo of Bike Accident in Aligarh

उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के थाना जवा इलाके में होली के त्यौहार पर ठाकुर समाज और अहेरिया समाज के लोगों की मोटरसाइकिल आमने-सामने आने पर आपस में भिड़ गई। बस फिर क्या था? इसके बाद दोनों पक्षों के बीच इस मामूली सी बात पर कहासुनी हो गई। लेकिन गांव के कुछ समझदार लोगों ने दोनों पक्षों के बीच फैसला करा दिया। लेकिन कुछ देर बाद ठाकुर पक्ष के कुछ संभ्रांत लोग अहेरिया पक्ष के लोगों के यहां आपसी सुलह व खेद व्यक्त करने पहुंच गए थे। इसी दौरान दोनों पक्षों के युवाओं में जवानी के चलते उनका गर्म खून कॉल उठा। दोनों पक्षों के युवाओं में जबरदस्त गर्मा गर्मी हो गई।

इसी गर्मा गर्मी में दोनों तरफ से खूब लाठी डंडे धारदार दराती ओर जमकर पथराव हो गया। गांव के अंदर दो पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे और पथराव के बाद अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। इस दौरान दोनों ही पक्षों के एक दर्जन के करीब लोग घायल हो गए। इसके बाद दोनों ही पक्षों ने थाने पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। हालांकि घटना के बाद गांव के अंदर तनाव की स्थिति बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना जवा इलाके के कस्बे में होली के त्यौहार पर मामूली सी बात को लेकर कस्बे के ही दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और पथराव हो गया। आपको बताते चलें कि जिस वक्त नो होली के रंगों में रंग कर जश्न मना रहे थे उसी दौरान जवा कस्बे में अहेरिया समाज और ठाकुर समाज के दो पक्षों की बाइक आमने सामने आने के बाद मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई। आपस में बाइक टकराते ही दोनों पक्षों के बीच देखते ही देखते कहासुनी हो गई और विवाद बढ़ता चला गया। बाइक टकराने को लेकर दोनों पक्षों के बीच हो रहे इस विवाद और कहासुनी को देख गांव के कुछ समझदार लोग मौके पर पहुंचे और बाइक टकराने को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे दोनों ही पक्षों के लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया गया। उसके बाद दोनों ही पक्षों के सब लोग भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता करा दिया गया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद दोनों ही पर मौके से अपनी अपनी बाइक लेकर अपने-अपने घरों को चले गए। लेकिन इसके बाद ठाकुर समाज के कुछ संभ्रांत लोग अहेरिया समाज के लोगों के घर आपसी सुलह समझौते और खेद प्रकट करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान दोनों मौके पर मौजूद दोनों पक्षों के युवाओं के बीच किसी बात को लेकर गर्मा गर्मी शुरू हो गई। दोनों पक्षों के युवाओं के बीच हुई इसी गर्मा गर्मी के बाद दोनों पक्षों में जमकर झगड़ा हो गया फिर दोनों तरफ से लाठी-डंडे और धार धार दराती चल गई। गांव के अंदर हो रही इस खूनी लड़ाई को देख अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। कुछ ही देर में दोनों तरफ से जमकर पथराव शुरू हो गया इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हुई इस खूनी संघर्ष में करीब एक दर्जन के करीब लोग घायल हो गए। गांव के अंदर दो पक्षों के बीच हुई लड़ाई और पथराव की सूचना स्थानीय कस्बा वासियों द्वारा इलाका पुलिस को दी गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों ही पक्षों के सभी घायलों को अलीगढ़ के पंडित दीनदयाल अस्पताल रेफर कर दिया गया।

यह भी पढे: RLD प्रदेश अध्यक्ष बोले जयंत ने मुझे बेइज्जत किया, पार्टी में करोड़ों का घोटाला

गांव के अंदर ठाकुर और अहेरिया समाज के दो पक्षों के बीच मोटरसाइकिल टकरा रखने को लेकर हुए पथराव और लड़ाई झगड़े के बाद एक पक्ष की पीड़ित महिला अंगूरी देवी ने थाने जवा पहुंचकर लालू आदि समेत नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। जबकि दूसरे पक्ष के नरेश पुत्र अमर सिंह ने भी थाने पहुंच कर योगेंद्र आदि समेत 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। हालांकि पुलिस दोनों तरफ से दर्ज कराए गए मुकदमे के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई में जुटी हुई है।