
AMU
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) ऑफीसर एसोसिएशन ने एएमयू के उन बेकसूर छात्रों पर लाठीचार्ज किये जाने की घोर निंदा की है, जो हिन्दुत्ववादी असामाजिक तत्वों की गुंडा गर्दी के विरुद्ध शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे। एसोसिएशन ने इस बात की भी निंदा की है, जिसमें उक्त तत्वों को अमुवि परिसर की ओर बढ़ने तथा भड़काऊ नारे लगाने से रोकना तो दूर उल्टे उन्हें सुरक्षा प्रदान कर एएमयू के बाबे सैयद गेट तक बढ़ने दिया गया तथा पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के कार्यक्रम में बाधा डाली।
एएमयू छात्रों को बधाई दी
एसोसिएशन के अध्यक्ष एस सुल्तान सलाहउद्दीन ने कहा कि एसोसिएशन एएमयू के छात्रों को उनके साहस तथा धैर्य के लिये बधाई दी, जिन्होंने लाठी चार्ज का सामना करने तथा कई एक के गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद धैर्य का प्रदर्शन किया। उन्होंने छात्रों से आशा व्यक्त की है कि अमुवि में शांति के दुश्मनों द्वारा ऐसी विपरीत परिस्थिति उत्पन्न किये जाने वह धैर्य का प्रदर्शन करते रहेंगे।
प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाए
एसोसिएशन ने भारत सरकार से अपील की है कि वह शांति विरोधियों को दंडित किये जाने के लिये उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराएं। इन तत्वों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाए। साथ ही उन कुसूरवारों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए, जिन्होंने हमला करने वालों को पूरी आजादी तथा बेकसूर छात्रों पर लाठी चार्ज किया।
एक्शन कमेटी बनाई
अमुवि के सैयद हामिद सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल ब्वायज तथा सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल गल्र्स के अध्यापकों ने अमुवि परिसर में बाहर से आने वाले तत्वों की गुण्डागर्दी तथा उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने जा रहे छात्रों पर लाठी चार्ज किये जाने की घोर निंदा की है।
भड़काऊ नारे लगाने का आऱोप
इन अध्यापकों ने एक बैठक में प्रस्ताव पारित कर कहा है कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को दूषित करने के लिये बाहर से आये अराजक तत्वों ने पहले भड़काऊ नारे लगाये और जब उसके विरुद्ध अमुवि के छात्र, छात्रसंघ के नेतृत्त में एफआईआर दर्ज कराने सिविल लाइन पुलिस स्टेशन जा रहे थे तो पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज किया जो निंदनीय है। अध्यापकों ने अमुवि बिरादरी तथा विशेष रूप से छात्रों के साथ पूर्ण सहानुभूति प्रकट करते हुए विश्वविद्यालय की सुरक्षा तथा अराजकतत्वों की साजिशों को असफल बनाने का प्रण लिया है।
एएमयू की छवि धूमिल करने की निन्दा
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ग्रुप ‘‘सी’’ एमटीएस यूनियन के अध्यक्ष एस जकी अहमद ने मुस्लिम विश्वविद्यालय पर आरएसएस व हिन्दू वाहिनी के लोगों द्वारा अमुवि यूनियन के पदाधिकारियों व छात्रों के साथ जो दुव्र्यवहार व मारपीट की गई उसकी घोर निंदा की है। उन्होंने कहा है कि षडयंत्र द्वारा अमुवि की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। यूनियन के अध्यक्ष एस जकी अहमद और रिहान अहमद सेकरेट्री ने छात्रों द्वारा चलाये गये विरोध प्रदर्शन का पूर्ण समर्थन किया है और कहा है कि इस विरोध प्रदर्शन को तमाम कर्मचारियों का सहयोग रहे।
देश विभाजन के लिए अकेले जिन्ना जिम्मेदार नहीं
भीम मित्र मंडल के संस्थापक प्रांतीय अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार आजाद ने मोहम्मद अली जिन्ना की यूनियन हाल में फोटो को लेकर एएमयू पर चढ़ाई करने वाले राजनैतिक षड्यंत्रकारियों का सख्त विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि अनेक अवसरों पर विरोधियों द्वारा अमुवि को निशाना बनाया जाता रहा है। देश के बंटवारे के लिये अकेले जिन्ना को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा है कि जिन्ना की फोटो देश की स्वतंत्रता के पूर्व से यूनियन हाल में लगी है छात्र यूनियन हाल में किसकी फोटो लगाये इससे किसी को अपत्ति नहीं होनी चाहिये। सुरेन्द्र आजाद ने कहा है कि कुलपति प्रो. तारिक मंसूर को संघी वीसी कहना आन्दोलन की आड़ में उनके विरोधियों की ओछी मानसिकता दर्शाता है। प्रो. तारिक मंसूर छात्र जीवन से ही सेकुलर रहे हैं उनका परिवार दलित हितैषी रहा है।
Published on:
05 May 2018 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
