25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BHU के शिक्षकों के ज्ञान को मजबूत करेंगे AMU के चौहान

इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर टीचर एजूकेशन (आईयूसीटीई) के शासी निकाय (गर्वनिंग बॉडी) के चेयरमैन नियुक्त

2 min read
Google source verification
professor cps chauhan

professor cps chauhan

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के शिक्षा विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर सीपीएस चौहान को बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर टीचर एजूकेशन (आई0यू0सी0टी0ई0) के शासी निकाय (गर्वनिंग बाडी) का तीन वर्ष के लिए चेयरमैन नियुक्त किया है। यह संस्था विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यू0जी0सी0) की एक स्वायत्त संस्था है, जो शिक्षकों के ज्ञान आधार को मजबूत बनाने के लिए कार्य करती है।

एएमयू के लिए उपलब्धि

प्रोफेसर चैहान ने बताया कि वह अपने तीन वर्षीय कार्यकाल के दौरान इस राष्ट्रीय ख्याति की संस्था के उद्देश्यों को पूर्ण करने के लिए अपना सक्रिय योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि ए0एम0यू0 की उपलब्धियों में ही शामिल है। प्रोफेसर चैहान लोकल प्रोग्राम प्लानिंग एण्ड मैंनेजमेंट कमेटी (एल0सी0सी0एम0सी0) और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ एकाडमिक लीडरशिप एण्ड एजूकेशन मैंनेजमेंट के मेम्बर भी हैं।

महत्वपूर्ण भूमिका

यू0जी0सी0 एच0आर0डी0 सेंटर के निदेशक प्रोफेसर एआर किदवई ने कहा कि एएमयू के लिए यह गौरव का विषय है कि उसका एक पूर्ण शिक्षक राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सेंटर की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. फायजा अब्बासी ने कहा कि नए पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद प्रोफेसर चैहान उच्च शिक्षा के विकास में और अधिक महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

नए प्रोवेस्ट नियुक्त

इस बीच प्रोफेसर मुहम्मद उबैदउल्लाह बुखारी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सर सैयद हाल (नार्थ) के नए प्रोवोस्ट नियुक्ति किये गये हैं। उनकी नियुक्ति निर्वतमान प्रोवोस्ट अजहर जमील द्वारा प्रवोस्ट पद से त्याग पत्र दिये जाने के कारण तत्काल प्रभाव से दो वर्ष के लिए की गई है। प्रोफेसर बुखारी कम्प्यूटर साइंस विभाग में वरिष्ठ शिक्षक हैं।

फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं

उधर, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बिजनेस एडमिनिस्टेशन विभाग की ओर से फ्रेंक एण्ड डेबी इस्लाम मैंनेजमेंट कॉम्पलेक्स में एम0बी0ए0 के छात्रों के लिए एफएमसीजी में रोजगार के अवसर विषय पर एक लेक्चर का आयोजन किया गया। प्रख्यात मार्केटिंग एवं बिजनेस विद सुहेल रज़्जाक ने व्याख्यान प्रस्तुत किया। छात्रों को सम्बोधित करते हुए श्री रज्जाक ने कहा कि फूड प्रोसोसिंग के क्षेत्र में रोजगार एवं तरक्की की अपार संभावनाएं हैं। छात्रों को इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए सर्वप्रथम प्रयास करना चाहिए। उन्होंने छात्रों को सावधान किया कि इस संबंध में रोजगार के लिए प्रथम कम्पनी का चयन करते समय सावधानी बरतें।

स्मृति चिह्न भेंट किया

इससे पूर्व मैंनेजमेंट संकाय के अधिष्ठाता एवं मैनेजमेंट विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर परवेज तालिब ने अतिथि वक्ता को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर प्रोफेसर जमाल ए फारूकी, डॉ. सुबुही नसीम, डॉ. तारिक अजीज तथा फैकल्टी के अन्य शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुप्रिया वाष्र्णेय तथा तूबा नाज़ ने किया।