
अलीगढ़। नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी हटाने और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति तारिक मंसूर को हटाने का विरोध करीब दो महीने से जारी है। बुधवार को इसे लेकर कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने पत्र के जरिए छात्रों के आखिरी बार अपील की। उन्होंने लिखा कि 30 जनवरी से अपनी परीक्षाएं दें और कक्षाओं में जाएं। यदि अब भी स्थिति में बदलाव नहीं आया तो विश्वविद्यालय का सत्र शून्य करते हुए उसे बंद किया जा सकता है।
बता दें कि नौ दिसंबर से एएमयू में शुरू हुआ धरना-प्रदर्शन 29 जनवरी को भी जारी रहा। इससे आजिज होकर कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने पत्र लिखकर छात्रों को संदेश दिया कि कुछ दिग्भ्रमित तत्वों द्वारा यदि परीक्षाओं व कक्षाओं के चलने में अवरोध पैदा किया जाएगा तो विश्वविद्यालय को खुला रखकर 23 हजार छात्रों को विश्वविद्यालय में बैठाकर रखने का कोई औचित्य नहीं है। निश्चित तौर पर छात्रों के माता पिता भी ये नहीं चाहेंगे कि बिना किसी शैक्षणिक गतिविधि के उनके बच्चे विश्वविद्यालय परिसर में रहें। कुलपति ने कहा कि मेरा आपसे अंतिम निवेदन है कि विश्वविद्यालय परिसर में अमन और चैन का वातावरण बनाए रखें। 30 जनवरी 2020 से अपनी परीक्षाओं में भाग लें। पहले ही 18 दिन बिना किसी शैक्षणिक गतिविधि के गंवा चुके हैं। छात्र स्वार्थी व अवसरवादी तत्वों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों और भ्रांतियों का शिकार न हों। विश्वविद्यालय में अशांति, अराजकता और अवांछित गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जा सकती है, जिससे एएमयू की गरिमा को ठेस पहुंचती हो। कुलपति ने कहा कि मैं यह पत्र भ्रांतियों, अफवाहों तथा भ्रामक खबरों के संदर्भ में स्थिति को साफ करने के लिए लिख रहा हूं ताकि छात्रों के शैक्षणिक भविष्य को सुरक्षित बनाया जा सके।
Published on:
30 Jan 2020 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
