
File Photo of DIG Range Deepak Kumar
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला सुरक्षा को लेकर एंटी रोमियो स्क्वायड को सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं। आज से यह अभियान पूरे उत्तर प्रदेश में शुरू होगा। अलीगढ़ में भी इस अभियान के तहत डीआईजी रेंज दीपक कुमार खुद फील्ड में उतरें। उनके साथ तमाम पुलिस का अमला पीछे पीछे चल रहा था। इस दौरान एक महिला से मुलाकात कर डीआईजी ने उसको आश्वासन दिया है किसी भी वक्त दिन हो या रात हो अगर उसको कोई परेशान करता है। तो इसकी सूचना तत्काल उन्हें दे, जिससे कि वह उसकी मदद कर सकें।
मीडिया से बात करते हुए डीआईजी ने कहा कि आज विक्रम संवत के पहले दिन नवरात्र का पहला दिन है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए जो अभियान पहले से चला आ रहा था। उसी अभियान को हम लोग फिर से नए सिरे से चला रहे हैं। इस अभियान का उद्देश्य है कि हमारी जो आधी आबादी है वह अपने को सुरक्षित महसूस करें। जो स्कूल कॉलेज कोचिंग संस्थान है महिलाओं से संबंधित बाजार है जहां उनकी संख्या ज्यादा रहती है कोई छेड़खानी की घटना नहीं हो। कोई बदतमीजी नहीं हो। कोई उनका पीछा नहीं करे या कोई आदमी उनके साथ किसी तरह का अपशब्द नहीं करें। इस कैंपेन को चलाने का उद्देश्य यही है महिलाओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करना उसके हम लोग जाते हैं बातचीत करते हैं और प्रत्येक जिले में प्रत्येक थाना स्तर पर यह कैंपेन चलाया जा रहा है। इसमें महिलाओं में औरतों में लड़किया मैं कॉन्फिडेंस बिल्डिंग की भावना भर रहे हैं जो हमारी 112 नंबर की गाड़ी है उसकी जगह समय के हिसाब से चिन्हित है। महिलाओं के खिलाफ चैन स्नेचिंग की घटनाएं होती है उसमें कमी आई है और हमें उस कमी को 0 करना हमारा उद्देश्य है। हमारा संकल्प है कि हम इस तरह की घटनाओं को शून्य करवाने जो मुख्य हमारे मुख्यमंत्री जी का उद्देश्य है। हमारी आधी आबादी है तो रात में भी निर्भीक होकर किसी भी बाजार में जा सके। उनका संकल्प सिद्ध करने के लिए पुलिस विभाग कृत संकल्पित हैं और इसी के क्रम में आज हम अब्दुल्ला कॉलेज और बाजार में जहां पर महिलाएं आती हैं हम लोग आए हैं। रात भी पेट्रोलिंग की गई थी और इसमें एसपी सिटी साहब के द्वारा और सभी जिलों के एसपी के द्वारा यह कार्य योजना बनाई गई है और उसमें जो बाजार के लोग मार्केट के लोग हैं उनसे भी मदद लेंगे।
महिला नजराना ने बताया कि डीआईजी ने उससे कहा कि कभी भी कोई उसको परेशान करें तो हम लोग आपकी मदद करेंगे। आप लोग रात में दिन में किसी भी समय अगर कोई परेशान करें तो परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि तुरंत उन्हें कॉल करें।
Published on:
03 Apr 2022 08:18 am
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
