
अलीगढ़ । अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने समाज के सभी वर्गों से अपील की है कि वह अयोध्या मसले में सुप्रीम कोर्ट के शीघ्र प्रस्तावित निर्णय का पूर्ण रूप से सम्मान करें। कोई ऐसा बयान न दें या कोई ऐसा कार्य न करें, जिससे विश्वविद्यालय परिसर, शहर और देश का शांति पूर्ण माहौल दूषित हो। उन्होंने छात्रों को भी विशेष संयम बरतने की सलाह दी है।
कुलपति ने अपनी अपील में कहा है कि अयोध्या के मुकदमें में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय शीघ्र आने वाला है। समाज के हर वर्ग का दायित्व है कि वह देश की सर्वोच्च अदालत के निर्णय का सम्मान करें और कोई ऐसा बयान न दें, या किसी ऐसी गतिविधियों में शामिल न हों जिससे वातावरण दूषित हो। कुलपति ने कहा है कि विश्व के सामने यह साबित करने का समय है कि भारत के लोग कानून की हुक्मरानी में विश्वास रखते हैं और वह सर्वोच्च अदालत के निर्णय को पूरी गंभीरता के साथ स्वीकार करेंगे।
प्रो. मंसूर ने कहा कि मैं विशेष रूप से अपने छात्रों को आगाह करता हूँ कि वह सोशल मीडिया पर झूठे प्रचार से सावधान रहें। हम सभी को पूरे देश में धैर्य का प्रदर्शन करते हुए भाईचारे को बरकरार रखना चाहिये। हम विभिन्न संस्कृतियों व भाषाओं तथा विभिन्न धर्मों पर आधारित कौम हैं। अमूल्य संस्कृति हमारी धरोहर है और एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
कुलपति ने एएमयू समुदाय शिक्षकों, छात्रों, गैर शिक्षक कर्मचारियों, पूर्व छात्रों तथ शुभचिंतकों से अपील की है कि वह एएमयू परिसर और पूरे देश में समाज के सभी वर्गों में भाईचारा और आपसी रिश्ता बरकरार रखने के लिये मिलजुल कर कार्य करें।
Published on:
05 Nov 2019 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
