
Atrauli Municipality
अलीगढ़। सीएम योगी आदित्यनाथ के बाद भारतीय जनता पार्टी में नई परम्परा शुरू हो गई है। इस परम्परा को आगे बढ़ाते हुए अतरौली नगर पालिका के भाजपा चेयरमैन पवन वर्मा ने मंत्रोच्चार के साथ हवन में आहुति दी। चेयरमैन कक्ष समेत नगर पालिका के हॉल और कार्यालयों में गंगाजल का छिड़काव कराकर शुद्धीकरण कराया गया, इसके बाद अध्यक्ष पद की शपथ ली।
दिलाई गई शपथ
भाजपा चेयरमैन पवन वर्मा के साथ ही सभी 25 सभासदों को एसडीएम शिवकुमार ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एटा सांसद राजवीर सिंह भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि जाति, धर्म से ऊपर उठकर ऐसा विकास करें कि अतरौली की ‘भगवा’ पहचान बन जाए। उन्होंने ईओ सुरेंद्रपाल सिंह से कहा कि अतरौली को अधिक समय देकर जनता की समस्याओं का निस्तारण कराएं।
बदलवा दिया गया फर्नीचर
इस शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कक्ष के सामने हवन किया गया। पालिका भवन में गंगाजल छिड़ककर शुद्धीकरण कराया गया। इतना ही नहीं अध्यक्ष के कक्ष से सभी पुरानी कुर्सियां, मेज हटाकर 27 नई कुर्सियां और नई मेज रखवाई गईं। भाजपा चेयरमैन द्वारा शुद्धीकरण और फर्नीचर बदलवाने की बात पर हालांकि ईओ सुरेंद्र पाल का कहना है कि कार्यालयों में गंगाजल का छिड़काव नहीं किया गया है। वे शपथ ग्रहण के समय वहां पहुंचे थे।
ये रहे मौजूद
शपथ ग्रहण समारोह में जिलाध्यक्ष देवराज सिंह, ऋषिपाल सिंह, पूर्व चेयरमैन साजिदा बेगम, मनोज कुमार पूर्व प्रमुख, साहब सिंह राजपूत, नवाब सिंह एडवोकेट, जेपी राजपूत, प्रफुल्ल गुप्ता, रामकुमार आर्य, रोहित वर्मा, प्रशांत गुप्ता गोलू, विजय मंगल गुप्ता, संजय वाल्मीकि, डॉ. सतीश वर्मा, लता वर्मा, ममता ठेनुआं, शोभा देवी, भरत राजपूत, यज्ञपाल सिंह, गेंदालाल वर्मा आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -
Published on:
13 Dec 2017 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
