
भाजपा नेता राकेश सहाय अधिकारी को उंगली दिखाते हुए
अलीगढ़ के रोरावर कब्रिस्तान मामले को लेकर भाजपाइयों के हंगामा के दौरान बीजेपी SC मोर्चा के महामंत्री राकेश सहाय ने एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत से बदसलूकी की है । एसपी सिटी कुलदीप सिंह भाजपा समर्थकों से बातचीत करने के लिए पहुंचे थे। भाजपा नेता के द्वारा IPS अधिकारी के साथ बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
"वायरल वीडियो में भाजपा नेता एसपी को कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, क्या बात कर रहे हो...? किसी मामले में आप डिसीजन नहीं ले पाते। तमीज से बात कर लो..? ऊंगली मत दिखाओ, तुम्हारी बुद्धि खराब हो गई है।"
कब्रिस्तान की दिवार को लेकर हुआ था बवाल
दरअसल, थानां देहली गेट के अंतर्गत भाजपा समर्थकों ने थाने का घेराव किया था। भाजपाइयों का आरोप है कि 2003 में रोरावर कब्रिस्तान की वजह से जो सांप्रदायिक दंगा भड़का था जिसमें कई लोगों की जान गई थी, उसी कब्रिस्तान में बाउंड्री बनाने का काम चल रहा है। भाजपाइयों ने बताया कि कब्रिस्तान की आड़ में अल्पसंख्यक समुदाय अवैध निर्माण कर बाउंड्री का काम करवा रहा है।
जब इस बात की शिकायत हम लोगों ने थाने में की तो उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया गया। जिसकी वजह से भड़के हुए भाजपाइयों ने थाने का घेराव किया और आसपास के बाजारों को भी बंद करवा दिया। थाने पर भारतीय जनता पार्टी की पूर्व मेयर शकुंतला भारती समेत कई अन्य भाजपाइयों ने अपने साथ समर्थकों को लेकर पहुंच गए।
सपा नेता के साथ हुई मारपीट
कब्रिस्तान दीवार निर्माण की बात जब समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जमीर उल्लाह को पता चली तो, वह अपने सहयोगियों के साथ थाना देहली गेट पहुंचे गए, जमीर उल्लाह के ने बताया कि जैसे ही वह अपनी गाड़ी से देहली गेट थाने पर उतरे तो कुछ सत्ताधारी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला बोल दिया। पूर्व विधायक जमीर उल्लाह ने बताया कि उनको उनके गार्ड एवं अन्य सहयोगी साथियों ने बचाते हुए वहां से सुरक्षित निकाला। उन्होंने अपने ऊपर हुए हमले की शिकायत थाना नगर कोतवाली में नाम दर्ज लोगों के साथ-साथ अज्ञात लोगों के खिलाफ की है।
पुलिस ने इन धाराओं में मामला किया दर्ज
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने भाजपा नेता राकेश सहाय के खिलाफ एक्शन लिया है। हालांकि की कार्रवाई एक पुराने मामले के आधार पर की गई है। थाना महुआ खेड़ा में राकेश सहाय के विरूद्ध आईपीसी की धारा 420,406,504,506 में मामला दर्ज किया गया है। CRPC 107/116 में भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Published on:
20 Mar 2023 11:04 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
