अलीगढ़। अलीगढ़ से भाजपा विधायक ठाकुर दलवीर सिंह ने बयान दिया है कि अगर वे एक्शन लेने लायक होते, तो ओमप्रकाश राजभर को मंत्रिमंडल से तत्काल बाहर कर देते। उन्होंने कहा कि भाजपा को ओमप्रकाश राजभर से गठबंधन छोड़ देना चाहिये। विधायक ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर के बयानों को पार्टी में कोई महत्व नहीं देता है, जितने भी वे बयान दे रहे हैं, उन पन्नों को जनता ने अब पलट दिया है। ओमप्रकाश राजभर के बयानों को अब कोई महत्व नहीं देता है। विधायक ने कहा कि यदि वे एक्शन लेने लायक होते, तो तत्काल ओमप्रकाश राजभर को मंत्रिमंडल से निकाल कर बाहर कर देते। विधायक ठाकुर दलवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यह मानकर छोड़ दिया है कि उनके जितने भी बयान हैं वह सब निजी बयान हैं, अगर सरकार पर आरोप लगाकर वह बीजेपी को छोड़ देते तो उनकी महानता भी मानी जाती, बुराई भी कर रहे हैं और साथ भी रह रहे हैं।