17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG! जब युवक को पता चला कि प्रेग्नेंट है वह, रो-रो कर हुआ बुरा हाल, देखें वीडियो

रिपोर्ट के निष्कर्ष में स्पष्ट है कि दर्शन को बच्चेदानी की नली (फिलोपियन ट्यूब) में गर्भ ठहरा है। साथ ही उसके गुर्दे की नली में सूजन भी बताई गई है।

2 min read
Google source verification
pregnant Boy

OMG! जब युवक को पता चला कि प्रेग्नेंट है वह, रो-रो कर हुआ बुरा हाल, देखें वीडियो

अलीगढ़। एक नर्सिंग होम ने युवक के साथ ऐसा मजाक कर दिया कि उसका रो रो कर बुरा हाल है। युवक के जानने वाले हंसी उड़ा रहे हैं, तो वहीं युवक को जिन्दगी जीने में शर्म महसूस कर रहा है। घटना थाना क्वार्सी के रामघाट रोड स्थित सनराइज अस्पताल की है।

युवक का रो-रो कर बुरा हाल

यहां के रहने वाले दर्शन नामक युवक को पेट दर्द की शिकायत थी वह अल्ट्रासाउंड कराने के लिए नर्सिंग होम गया था। डाक्टर ने पूरी जांच की। लेकिन जांच रिपोर्ट जो दी गई इस पर कोई विश्वास नहीं कर सकता है। दर्शन को यकीन नहीं हो रहा कि इलाज के नाम पर उसके साथ ऐसा मजाक भी हो सकता है। पेट दर्द की शिकायत पर उसने जब क्वार्सी स्थित एक नर्सिंग होम से अल्ट्रासाउंड कराया तो उसे प्रेग्नेंट बता दिया। रिपोर्ट के निष्कर्ष में स्पष्ट है कि दर्शन को बच्चेदानी की नली (फिलोपियन ट्यूब) में गर्भ ठहरा है। साथ ही उसके गुर्दे की नली में सूजन भी बताई गई है। जब ये रिपोर्ट दर्शन ने जानकारों को दिखाई तो पता लगा कि उसे प्रेग्नेंट बता दिया गया है। तभी से युवक के होश फाख्ता हो गए हैं। युवक अपने साथ इस खिलवाड़ से बेहद नाराज है। नर्सिंग होम के खिलाफ शिकायत जिलाधिकारी व सीएमओ को दी है।

यह भी पढ़ें- विवाद में घिरने के बाद वायरल वीडियो पर मेनका गांधी ने दी सफाई, जानिए क्‌या कहा

डॉक्टर ने स्वीकार की गलती

जो रिपोर्ट दी गई है उसके मायने हैं कि बच्चेदानी की नली की प्रेग्नेंसी सफल नहीं होती। अधिकतम दो से ढाई माह के अंदर ऐसे केस में अबॉर्शन कराना पड़ता है। वरना नली फटने की आशंका रहती है। वहीं दर्शन की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में सिर्फ निष्कर्ष वाले कॉलम में प्रेग्नेंसी की पुष्टि की है। जबकि इससे पहले गुर्दे की नली में सूजन बताई है। सम्भव है कि कम्प्यूटर पर रिपोर्ट प्रिंट से पूर्व किसी महिला की रिपोर्ट कॉपी पेस्ट हो गयी हो। हालांकि इस घोर लापरवाही से दर्शन खुद मानसिक उत्पीड़न का शिकार है। उसके होश उड़े हुए हैं। रो रो कर बुरा हाल है। हांलाकि दर्शन की जांच रिपोर्ट बनाने वाले डाक्टर आलोक गुप्ता का कहना है कि गलती से रिपोर्ट बन गई है, उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की है , लेकिन कैमरे के सामने अपना पक्ष रखने से मना कर दिया। हालांकि पूरे मामले को लेकर दर्शन जब डॉक्टर से पूछताछ करने गया तो उसे भगा दिया गया।