16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AMU परिसर में एक बार फिर चली गोलियां, जेल से छूटने के जश्न में पूर्व छात्र ने की फायरिंग

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में फायरिंग की एक और घटना सामने आई है। जेल से छूटकर आए एक पूर्व छात्र ने शुक्रवार रात कुछ साथियों के साथ कैंपस में अंधाधुध हर्ष फायरिंग की। मुरादाबाद के एक छात्र को इसमें गोली लगी है।

less than 1 minute read
Google source verification
amu_vc

हर्ष फायरिंग में गोली लगने के बाद उसे आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया। कैंपस में ताबड़तोड़ गोली चलने की घटना से छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन में भी हड़कंप मच गया।

शुक्रवार को जेल से रिहा होकर आए पूर्व छात्र व उसके साथी नेताओं ने हर्ष फायरिंग की। इस दौरान जांघ में गोली लगने से मुरादाबाद का एक छात्र जख्मी हो गया। छात्र को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। वहीं एएमयू इंतजामिया जांच की बात कह रहा है।


आपको बता दें कि पिछले दिनों एएमयू के सेंचुरी गेट पर हमले की घटना में एएमयू का पूर्व छात्र शोएब जेल गया था। शुक्रवार को जमानत पर रिहा होकर आया था। शोएब शाम को कैंपस में एसएस नार्थ हॉल पहुंचा जहां उसके और कुछ साथी छात्र नेताओं ने जश्र मनाते हुए हर्ष फायरिंग की।

खाना खाने जा रहा था छात्र
हॉल से खाना खाने के लिए बाहर जा रहे एएमयू के छात्र रेहान को गोली लग गई। मुरादाबाद के रहने वाले छात्र को गोली लगने की सूचना पर प्रॉक्टर टीम के साथ सिविल लाइंस पुलिस भी पहुंच गई। रेहान को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।

खंगाली जाएगी CCTV
प्रॉक्टोरियल टीम ने सीसीटीवी की मदद से जांच की बात कही है। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस विजय सिंह ने कहा कि मामले में जांच जारी है। हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से छात्र जख्मी हुआ है।