
सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जब जलती देखीं नए नोटों की गड्डियां, रकम जानकर उड़ जाएंगे होश
अलीगढ़। थाना बन्नादेवी क्षेत्र स्थित एएनएम सेंटर में सफाई के दौरान कूड़े के ढ़ेर में 500-500 रुपए के नए नोटों की गड्डियां गड्डियां जल गईं। बताया जा रहा है कि नोटों की गड्डियां पुराने कार्टून में रद्दी कागजों के नीचे छिपा रखीं थीं। नोटों को जलता देख कर्मचारियों में नोटों को लूटने की होड़ मच गई। एक फार्मासिस्ट जले व बचे हुए नोटों को समेटकर फरार भी हो गया। अधिकार जांच में जुट गए हैं कि आखिर किसने छिपाए थे लाखों के 500-500 रुपए के नोट।
एएनएम ने लगाई आग
दरअसल अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी इलाका स्थित एएनएम सेंटर में इन दिनों लखनऊ से कोई टीम आने की सूचना पर साफ सफाई का कार्य चल रहा है। इसी दौरान एक महिला सफाईकर्मी ने पीएससी व टीबी यूनिट के मध्य एक पुरानी अलमारी में रखे रद्दी के कार्टून को आग लगी दी। उसमें आशा कर्मियों के निरस्त आवेदन-पत्र और इंजेक्शन भरे हुए थे। सफाई कर्मी ने कार्टून को जलाते हुए अन्य कागजों पर उड़ेल दिया, अचानक एक धमाका हुआ और 500-500 के नोट हवा में उड़ते नजर आए।
कूड़ेदान में रखे थे नोट
सफाई कर्मी हैरान रह गई, उसने कूड़ेदान के नीचे से कुछ नोट समेटे और दौड़कर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर केसी भारद्वाज को दिखाने पहुंची। इतने में तमाम कर्मचारी जलते कूड़े के पास पहुंच गए और फिर जिसके हाथ में जितने नोट आए उड़ा दिए। नोट कितनी मात्रा में थे इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है, मगर चर्चा है कि लगभग 35 लाख रुपए की नकदी थी। वहीं महिला कर्मचारी ने बताया कि विभाग के दो कर्मचारी इस दौरान काफी बदहवास नजर आए, इनमें एक फार्मासिस्ट पर आरोप है कि उसने आनन-फानन में डस्टबिन से नए व जले हुए नोटों को बटोर कर अपनी जेबों व स्कूटी में भर लिया, इसके बाद से वह गायब हो गया। वहीं सीएमओ ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
Published on:
08 Dec 2018 06:00 am
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
