26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

By Election 2019 Live: विधानसभा उपचुनाव में बहिष्कार की सूचना पर मतदान केंद्र पहुंचे डीएम और एसएसपी, देखें तस्वीरें

  इगलास विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है।

2 min read
Google source verification
By Election 2019 Live

अलीगढ़। इगलास विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। कुछ जगहों पर मतदान के लिए लोग काफी उत्साहित दिखे, लेकिन कई जगहों पर लोगों ने मतदान न करने का फैसला लेकर चुनाव का बहिष्कार कर दिया। बहिष्कार की सूचना पर डीएम चंद्रभूषण सिंह, एसएसपी आकाश कुलहरि मतदान केंद्र कैमथल के माजरा नगला देव पहुंचे और लोगों से बातचीत की।

By Election 2019 Live

ज्यादातर लोग अपने इलाके में विकास कार्य न किए जाने से नाराज दिखे। डीएम और एसएसपी ने जब लोगों को समझाया तो वे मान गए और मतदान शुरू कर दिया।

By Election 2019 Live

बता दें कि इगलास विधानसभा क्षेत्र के गांव कपूरा खेड़ा, नवलपुर, अहल्दा, गड़ाखेड़ा समेत लगभग 12-14 गांवों में मतदान का बहिष्कार किया गया है। गांव हसनगढ़, धारा की गढ़ी व दोंकोली में अभी कोई वोट नहीं पड़ा है। ये तीनों गांव गोंड़ा क्षेत्र में हैं।

By Election 2019 Live

हालांकि कुछ जगहों पर वोट डालने के लिए मतदाता काफी जागरूक भी दिखे। लोधा के प्राथमिक विद्यालय हरिदासपुर में मतदान के लिए सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लग गई। वहीं मुस्लिम बाहुल्य इलाके मामूद नगर में भी मुस्लिम मतदाता काफी उत्साहित नजर आए।