25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CAA Protest के बाद AMU को खोलने का नया आदेश जारी, परीक्षा की तारीख भी घोषित

Aligarh Muslim University के परीक्षा नियंत्रक मुजीब उल्लाह जुबेरी ने कहा कि परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा। नागरिकता संशोधन अधिनियम (Citizenship Amendment Act) के विरोध (CAA Protest) के बाद बंद हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) को खोलने का नया आदेश जारी किया गया है। इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा है। इसी कारण तय किया है कि एएमयू एक साथ नहीं, बल्कि चरणबद्ध ढंग से खोला जाएगा। इसे 13 जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक खोला जाएगा। इसके साथ ही परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी गई है। वहीं एएमयू (AMU) के स्कूल (School) नौ जनवरी से खोले गए हैं। साथ ही इनका समय परिवर्तित कर दिया गया है।

पहला और दूसरा चरण
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपित (AMU VC) प्रोफेसर तारिक मंसूर (Prof Tariq mansoor) ने अमुवि खोलने से पहले सभी संकायों के डीन्स, कॉलेजों, पॉलीटेक्निक और अन्य संस्थाओं के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की। इसमें तय किया गया कि कब खोला जाना है। पहले चरण में 13 जनवरी को मेडिसिन, यूनानी मेडिसिन, प्रबंधन शिक्षा संकाय और जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी खोले जाएंगे। इन संकायों में शेष परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू होंगी। दूसरे चरण में 20 जनवरी से विधि, वाणिज्य, विज्ञान, जीव विज्ञान और कृषि विज्ञान संकाय खोले जाएंगे। इनकी परीक्षाएं 23 जनवरी से शुरू होंगी।

तीसरा चरण
तीसरे चरण में 24 जनवरी से कला, सामाजिक विज्ञान, अंतरराष्ट्रीय अध्ययन और धर्म शास्त्र, पॉलीटेक्निक्स और सामुदायिक कॉलेज खुलेंगे। इनकी परीक्षाएं 27 जनवरी से शुरू होंगी। परीक्षा नियंत्रक मुजीब उल्लाह जुबेरी ने कहा कि परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। विवि प्रशासन के अनुसार, एएमयू के स्कूल भी नौ जनवरी से तीन चरणों में खुलेंगे।