
अलीगढ़। अलीगढ़ पुलिस ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के करीब 600 से 700 छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस बार मामला 26 जनवरी के दिन वीसी के कार्यक्रम में हंगामा व वीसी के खिलाफ नारेबाजी करने का है। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने पहले ही चार छात्रों को पकड़ लिया था। इनमें से तीन छात्रों को तो पुलिस ने छोड़ दिया था, जबकि एक छात्र को 151 के तहत पाबंद कर जेल भेज दिया गया था। इस गिरफ्तारी के खिलाफ व छात्र की रिहाई को लेकर सैकड़ों की तादाद में छात्रों ने इकट्ठा होकर चुंगी गेट पर जमकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान पांच से छह घंटे तक सड़क को जाम रखा था। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में करीब 600 से 700 छात्रों के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर पहचान कर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
29 Jan 2020 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
