अलीगढ़। परीक्षा केंद्रों व क्लासों में सीसीटीवी कैमरे लगे तो आपने देखे होंगे लेकिन क्या नकल रोकने के लिए किसी कॉलेज या स्कूल की टॉयललेट मेंं सीसीटीवी कैमररे लगे देखे हैं। जीे हैं, अलीगढ़ मेंं एक कॉलेज मेंं परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए टॉयलेट में भी सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं। छात्र इसका विरोध कर रहे हैं तो वहीं कॉलेज की प्रॉक्टर का कहना है कि नकल रोकने के लिए यह करना आवश्यक है।
युवकों ने किया विरोध
मामला अलीगढ़ शहर के धर्म समाज डिग्री कॉलेज का है। प्रशासन ने एक क़दम आगे बढ़ते हुए कॉलेज में बने लड़कों के टॉयलेट्स में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिये हैं। जिससे छात्रों में आक्रोश व्याप्त है, उनका कहना है कि इससे उनकी निजिता भंग होगी, क्योंकि सिसीटीवी कैमरे प्रिंसिपल व प्रॉक्टर दोनों के ऑफिस में दिखते हैं। कॉलेज की प्रॉक्टर भी एक महिला हैं,जिस कारण युवक खुद को असहज महसूस कर रहे हैं।
क्या कहना है प्रॉक्टटर का
कॉलेज में लड़कों के टॉयलेट्स में सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर डीएस कॉलेज की महिला प्रॉक्टर ने तर्क दिया कि शरीर के अंदरुनी जगहों पर युवक चीटिंग लेकर आते हैं। जहां हम नहीं देख सकते और वो जाकर टॉयलेट में चीटिंग निकालते हैं, इसलिए टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया है। प्रिंसिपल ने कहा कि ये सिर्फ़ चीटिंग रोकने के लिए किया गया है, चीटिंग रोकने के लिए ही कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं।