
राम मंदिर को लेकर चंपत राय ने एक राज का किया खुलासा, सभी खुशी से झूम उठे
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महासचिव व विश्व हिंदू परिषद उपाध्यक्ष चंपत राय ने बताया कि, ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है कि रामनवमी के दिन दोपहर के समय सूर्य की किरणें सीधे गर्भगृह तक पहुंच जाए। इस कार्य को मूर्तरुप देने के लिए अंतरिक्ष वैज्ञानिक टीम की मदद ली जा रही है। पूरा प्रयास किया जा रहा है कि, अगले साल के अंत तक श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो जाए। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने बताया कि, देशवासियों ने मंदिर निर्माण के लिए इतना दान दिया है कि अगले 5 वर्ष तक दोबारा किसी को कुछ देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
चंपत राय ने कहा शुक्रिया
अलीगढ़ के गांव फुलावली में धर्मार्थ निर्माण कार्य के भूमि पूजन कार्यक्रम में चंपत राय ने हिस्सा लिया। और सभी दानदाताओं का शुक्रिया अदा किया। कहा कि, दान दी गई जमीन पर जनहित की भलाई के लिए निर्माण कार्य होगा।
लाखों हिंदुओं की तपस्या का फल
ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने कहाकि, तीन मंजिला मंदिर में करीब 20 लाख घन फिट का संपूर्ण स्ट्रक्चर बनेगा। 360 फीट लंबा मंदिर बनेगा जो कि 250 फीट चौड़ा और 161 फीट ऊंचा होगा। तीन मंजिला मंदिर में तकरीबन 700 खंभे लगाए जाएंगे। मंदिर का निर्माण लाखों हिंदुओं की तपस्या के चलते संभव हुआ है।
मथुरा की बात मथुरा वाले जानें
मथुरा के सवाल पर चंपत राय ने कहा कि मथुरा की बात मथुरा वाले जानें। मथुरा प्रकरण से फिलहाल उनका कोई मतलब नहीं। एक कदम जमा लें, फिर अगले कदम की बारी है।
Published on:
29 Apr 2022 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
