24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलीगढ़ के कालेज ने मुस्लिम लड़कियों के हिजाब, बुर्का पहनकर आने पर लगाई रोक

कर्नाटक में हिजाब के बाद अब उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के एक स्कूल ने भी लड़कियों के बुर्के और नकाब पर प्रतिबंध लगा दिया है।

2 min read
Google source verification
File Photo of Naqab and burka in aligarh college

File Photo of Naqab and burka in aligarh college

उत्तर प्रदहस के अलीगढ़ के एक प्रमुख कॉलेज ने हिजाब पहनने वाली मुस्लिम लड़कियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिससे क्षेत्र में अब विवाद जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है। श्री वाष्र्णेय कॉलेज ने शनिवार को छात्रों को निर्देश दिया कि वे कक्षा में शामिल होने के दौरान अपना चेहरा न ढकें। इस वजह से कई छात्र प्रवेश से वंचित होने के बाद घर लौट आए। छात्रों का कहना है कि स्टाफ ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया। इसके साथ ही वहाँ पर महिला स्टूडेंट को लेकर बुर्का, नकाब, नमाज जैसी सभी चीजों के लिए स्कूल ने प्रतिबंधित कर दिया है। वहीं अब इस मामले को लेकर मुस्लिम संगठन आपस में मीटिंग कर रहे हैं। क्योंकि इस के पहले भी कर्नाटक का हिजाब विवाद काफी चर्चित हो चूका है।

बीएससी फाइनल ईयर में पढ़ने वाली एक छात्रा ने कहा कि कॉलेज के अधिकारियों ने पहले उसे बुर्का उतारने के लिए कहा, जो उसने कैंपस में प्रवेश करते समय पहना था और बाद में उन्होंने उसे हिजाब भी हटाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा, "मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि उन्हें हमारे हिजाब से समस्या क्यों है। मैं हिजाब के बिना कहीं जाने के लिए तैयार नहीं हूं और कॉलेज हमें अब परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दे रहा है।"

यह भी पढे: हाईकोर्ट के जज ने सुनाई दर्दभरी कहानी, बोले 'हम मजबूर हैं, यहाँ संख्या बहुत कम है'

कॉलेज की प्रशासनिक अधिकारी बीना उपाध्याय ने कहा कि यह नोटिस छात्रों को एक रिमाइंडर है कि कॉलेज में एक ड्रेस कोड है और इसका पालन करना होगा। कॉलेज के प्रॉक्टर अनिल वाष्र्णेय ने कहा, प्रोस्पेक्टस में ड्रेस कोड का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है। उन्होंने कहा, "हम केवल यह चाहते हैं कि छात्र कॉलेज के नियमों का पालन करें। हम निर्देशों का पालन कर रहे हैं। छात्रों से अभी कहा गया कि ड्रेस कोड को अब और गंभीरता से लागू किया जाएगा।"