12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर पर आई नई मुसीबत! टीम इंडिया का साथ छोड़कर घर लौटे

भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर बीच में ही टीम इंडिया का साथ छोड़कर घर चले आए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी- 20 मैच नहीं खेला था।

less than 1 minute read
Google source verification
cricketer deepak chahar father condition critical due to brai stroke admitted to hospital

दीपर चाहर के पिता लोकेश चाहर को ब्रेनहेमरेज होने की वजह से हालात नाजुक है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में गेंदबाज दीपक चाहर ने खेलते हुए नजर नहीं आए। उनकी जगह पर टीम में अर्शदीप को शामिल किया गया। दरअसल, क्रिकेटर दीपक चाहर के पिता लोकेन्द्र चाहर को ब्रेन हेमरेज होने से हालत गंभीर है। पिता की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर दीपक चाहर बीच में ही टीम इंडिया का साथ छोड़कर चले आए।

दीपक के पिता लोकेंद्र चाहर को अलीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार उन्हें मस्तिष्क आघात हुआ है। वह बीते दिनों ही शादी समारोह में शामिल होने अलीगढ़ आए थे।


शादी समारोह में बिगड़ी तबीयत

परिवार के देशराज चाहर ने बताया कि उनके भाई लोकेंद्र की तबितय एक शादी समारोह में शामिल होने के दौरान बिगड़ी थी। पिता की तबीयत खराब होने पर दीपक मैच छोड़कर हवाई जहाज से बंगलुरु से दिल्ली आए। फिर सड़क मार्ग के जरिये अलीगढ़ पहुंचे। वह पिता की सेवा में लगे हैं।

वहीं, हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. राजेंद्र वार्ष्णेय ने बताया कि भारतीय क्रिकेटर के पिता को सही समय पर इलाज मिल गया। उनकी हालत में मामूली सुधार हुआ है। उन्हें चिकित्सकों की टीम की देखरेख में रखा गया है।

यह भी पढ़ें: चेन्नई में चक्रवाती तूफान मिचौंग ने मचाया कहर, इसका असर यूपी के इन शहरों में पड़ेगा, भारी बारिश की संभावना


बड़ी खबरें

View All

अलीगढ़

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग