
आस्ट्रेलिया के विरुद्ध अंतिम टी 20 मैच से टीम का साथ छोड़कर आए दीपक चहर मीडिया से मुलाकात करते वक्त भावुक हो गए। दीपक अपनी निजी समस्याओं के कारण मैच खेलने में असमर्थ दिखे।
दरअसल दीपक के पिता की तबियत अचानक खराब हो गई। उन्हें सूचना मिलते ही वो सबकुछ छोड़ पिता से मिलने आ पहुंचे। दीपक के पिता ब्रेन हेमरेज के बाद अस्पताल में भर्ती हैं। हांलाकि इलाज के बाद उनकी तबियत ठीक बताई जा रही है।
दीपक चाहर ने कहा कि अलीगढ़ के अस्पताल में पिताजी को बेहतर इलाज मिल रहा है जिससे संतुष्ट हूं। यदि डाक्टर कहेंगे तभी अन्यंत्र शिफ्ट करेंगे। अभी वे आवागमन की स्थिति में भी नहीं हैं। दीपक चाहर ने कहा कि पिता ने उन्हें क्रिकेट खेलना सिखाया है। उनके स्वस्थ्य होने के बाद ही क्रिकेट में वापसी करेंगे।
अलीगढ़ में चल रहा है इलाज
अंतिम टी 20 मैच से टीम का साथ छोड़कर आए दीपक चाहर सोमवार को रामघाट रोड स्थित हास्पिटल में मीडिया से बातचीत में भावुक हो गए। आपको बता दें कि उनके पिता लोकेंद्र सिंह चाहर का यहां इलाज चल रहा है।
क्रिकेटर दीपक चाहर ने कहा कि अस्पताल में पिताजी को बेहतर इलाज मिल रहा है, जिससे संतुष्ट हूं।
पिता देखभाल में लगे है दीपक
क्रिकेटर दीपक का कहना है कि मेरे लिए खेल से ज्यादा पिता महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने ही मुझे खिलाड़ी बनाया है। मैं आज जो कुछ भी हूं सब उन्हीं की देन है। उनके स्वस्थ होने के बाद ही क्रिकेट में वापसी कर सकूंगा।
मैच छोड़करआए दीपक
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी20 सीरीज के पांचवे मैच से पहले उन्हें पिता की बीमारी की जानकारी हुई तो वो सीधे बेंगलुरु से अलीगढ़ आए। दीपक अपने परिवार के साथ पिता की देखभाल में जुटे हुए हैं।
दीपक ने कहा कि लोगों के मन मे सवाल हैं कि मैं मैच छोड़कर आया। जब तक पिता की तबीयत ठीक नहीं हो जाती वह क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाएंगे। प्रस्तावित दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर भी जाना संभव नहीं होगा।
टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और सेलेक्टर्स को भी पिता की बीमारी के बारे में सूचना दी है और पूरी स्थिति से अवगत कराया है।
Published on:
05 Dec 2023 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
