19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aligarh Defense Corridor: कार्बाइन समेत अलीगढ़ में बनेंगे 32 बोर से लेकर 375 मैगनम के हथियार, अमेरिका की इस कंपनी से हुआ करार

Aligarh Defense Corridor: अलीगढ़ के खैर तहसील के अंडला में निर्माणाधीन डिफेंस कॉरिडोर में कंपनी दिसंबर 2023 में हथियार आर्मी, पुलिस व निजी लोगों के लिए मार्केट में उतार देगी। पढ़ें पूरी खबर-

2 min read
Google source verification
defence corridor in aligarh UP to make american technology pistol

Aligarh Defense Corridor: यूपी डिफेंस इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर अलीगढ़ नोड में इसी साल पिस्टल, रिवॉल्वर व कारतूस का निर्माण शुरू होगा। भारत की वेरीविन डिफेंस कंपनी ने अमेरिका की हथियार बनाने वाली इस कंपनी से करार किया है।

हथियार बनाने वाली कंपनी ने फैक्ट्री का निर्माण 90 फीसदी से अधिक पूरा कर लिया है। गोदाम से लेकर विस्फोटक सामग्री रखने के लिए स्टोर तैयार किए गए हैं। स्थानीय प्रशासन ने इसको लेकर लोगों से अनापत्ति भी मांगी है। पिस्टल, रिवॉल्वर व कारतूस के लाइसेंस गृह मंत्रालय से स्वीकृत हो चुके हैं। वेरीविन डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड का मुख्य कार्यालय सिंगापुर में स्थित है। अलीगढ़ नोड में कंपनी पिस्टल, रिवॉल्वर की सेल्स के लिए चेन का निर्माण शुरू कर दिया है। अलीगढ़ नोड में हथियारों का उत्पादन शुरू करने वाली वेरीविन डिफेंस पहली कंपनी होगी।


कीमतें ऊंची और तकनीक होगी अत्याधुनिक
अमेरिकन कंपनी स्मिथ एंड वेसन के साझा करार में वेरीविन डिफेंस कंपनी सेना, पुलिस व निजी लोगों के लिए कई तरह की पिस्टल व रिवॉल्वर मार्केट में उतारेगी। कंपनी ने पिस्टल व रिवॉल्वर की मॉडल और खासियत जारी कर दी है। कीमत भी 1.70 लाख से अधिक की होगी। यह शुरुआती कीमत होगी। हालांकि कंपनी निर्माण के बाद ही मूल्य का निर्धारण करेगी, लेकिन शुरुआती दरें तय कर दी गई हैं।


झाँसी में 127 करोड़ तो 85 करोड़ का हुआ अलीगढ़ में निवेश
वेरीविन डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अलीगढ़ की हार्डवेयर इकाइयों को भी काम देगी। डिफेंस कॉरिडोर में निवेश करने वाली यह एंकर इकाई है। लघु उद्योगों को इससे फायदा होगा। खासकर पहले रक्षा उत्पाद कर रहे निर्माताओं को काम मिलेगा। पिस्टल, कारतूस, रिवॉल्वर समेत अन्य रक्षा उपकरणों में छोटे-छोटे पार्ट्स की जरूरत होगी, जिसको सहायक इकाइयों से लिया जाएगा। वेरीविन ने अलीगढ़ में 85 करोड़ तो झांसी नोड में 127 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
दो लाख कारतूस हर माह बनाने की है क्षमता
वेरीविन डिफेंस कंपनी अलीगढ़ में हर माह दो लाख कारतूस बना सकेगी। हालांकि उत्पादन ऑर्डर के ऊपर निर्भर होगा। लेकिन क्षमता 2 लाख निर्माण की है। पुलिस व आर्मी के लिए 9 एमएम, सिविल के लिए 32, 45 व 380 एमएम की कारतूस बनेगी। कंपनी एक माह में 500 से अधिक हथियार का निर्माण करेगी। हथियार का निर्माण भी ऑर्डर पर ही निर्भर होगा। कंपनी की क्षमता 500 हथियार महीने की है।
निदेशक वेरीविन डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड, मोहित शर्मा ने कहा कि वेरीविन डिफेंस कंपनी शस्त्र निर्माण के क्षेत्र में 40 सालों से काम कर रही है। यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में चार एकड़ रक्षा उत्पाद इकाई का निर्माण किया जा रहा है। अमेरिका की कंपनी स्मिथ एंड वेसन से करार किया गया है। दिसंबर 2023 में पिस्टल, रिवॉल्वर व कारतूस का उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। मार्केट के साथ आर्मी व पुलिस को भी सप्लाई की जाएगी। राइफल व कार्बाइन का भी निर्माण होगा।