25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुत्ते की मौत पर केस दर्ज, CCTV में दिखी कार से हुई मालिक की पहचान

कुत्ते की मौत पर कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। CCTV फुटेज से कार मालिक की पहचान हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
dog_accident.jpg

अलीगढ़ में शुक्रवार को कार के नीचे आकर एक कुत्ते की मौत हो गई थी। घटना का वीडियो भी सामने आया था। वीडियो के आधार पर कार मालिक की पहचान की गई है।

जीव दया फाउंडेशन की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है। फाउंडेशन की संस्थापक सचिव आशा सिसोदिया ने बताया कि "13 दिसंबर को गाड़ी से कुत्ते की मौत होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद मैं खुद मौके पर पहुंची थीं। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। घटना CCTV में कैद हो गई थी।"

क्वार्सी थाना क्षेत्र में स्वर्ण जयंती नगर के कावेरी चौराहे से एक कार गुजर रही थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, ड्राइवर कार को आगे-पीछे कर रहा था। उसी वक्त कुत्ता कार के नीचे आ जाता है। इसमें उसकी मौत जाती है।

पशु क्रूरता के तहत केस दर्ज
कार के ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा पशु क्रूरता के तहत दर्ज कराया गया है। सिविल लाइन के सीओ शिव प्रताप सिंह ने बताया कि "क्वार्सी थाना क्षेत्र की घटना है। 13 तारीख को एक कार से कुत्ता कुचल गया था। बाद में उसकी मौत भी हो गई। कुत्ते का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। फाउंडेशन की संस्थापक सचिव आशा सिसोदिया की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है। आईपीसी की धारा 429 के तहत केस दर्ज हुआ है। सीसीटीवी की फुटेज आधार पर कार ड्राइवर की तलाश की जा रही है।"