
Symbolic Photo of ALigarh to show Aligarh Article
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के गांव मादक में दबंग महिलाओं का रूद्र रूप उस वक्त देखने को मिला है। जब गांव का ही सतपाल अपने प्लॉट पर उप जिलाधिकारी खैर के आदेश के बाद लेखपाल और कानूनगो द्वारा मौके पर पैमाइश करने के बाद बाउंड्री वाल करा रहा था। उसी दौरान मौके पर पहुंची गांव के दबंग महिलाओं ने पीड़ित की ईटों से बनी पूरे बाउंड्री वाल को तहस-नहस करते हुए तोड़ दिया गया पीड़ित के द्वारा जब अपनी बाउंड्री वॉल को तोड़ने का विरोध किया गया तो दबंग महिलाओं ने ईटों से पथराव करना शुरू कर दिया महिलाओं द्वारा पीड़ित सतपाल के ऊपर किए गए पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित सतपाल ने उसके प्लॉट की बाउंड्री वॉल तोड़ने वाली एक दर्जन के करीब दबंग महिलाओं के खिलाफ पथराव और बाउंड्री तोड़ने के आरोप में पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है।
अलीगढ़ में प्लॉट पर कब्जा
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के गांव मादक निवासी सतपाल के द्वारा थाना टप्पल पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि एसडीएम खैर संजय मिश्रा के आदेश के बाद तहसीलदार के नेतृत्व में गठित की गई राजस्व विभाग की टीम मैं मौजूद लेखपाल और कानूनगो द्वारा उसके प्लॉट की पैमाइश करने के बाद वह अपने प्लॉट पर ईटों से बाउंड्री वाल करा रहा था उसी दौरान गांव की दबंग महिलाएं और पुरुष उसके प्लॉट पर पहुंच गए जिसके बाद मौके पर पहुंची दबंग महिलाओं सुनीता ,लक्ष्मी सहित करीब एक दर्जन महिलाओं ने उसके प्लॉट के चारों तरफ हो रही ईटों की बाउंड्री वाल को देखते ही देखते तोड़ना शुरू कर दिया उसके द्वारा जब विरोध किया तो दबंग महिलाओं ने उसक झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए ईटों से पथराव करना शुरू कर दिया गया। महिलाओं द्वारा बाउंड्री वॉल को तोड़ने के बाद किए जा रहे पथराव की वीडियो पीड़ित सतपाल सहित उसके परिवार के लोगों द्वारा बना ली गई आरोप है कि वीडियो बनाते हुए दबंग महिला उसको अपने कपड़े फाड़ कर झूठे केस में मुकदमा दर्ज करा कर फंसाने की धमकी दी गई। दबंग महिलाओं द्वारा प्लॉट की तोड़ी गई बाउंड्री और पथराव के बाद गलत केस में फंसाने की धमकी देने के बाद पीड़ित दबंग महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाना टप्पल पहुंचा जहां थाने पर पहुंचकर पीड़ित सतपाल के द्वारा उसके प्लॉट की बाउंड्री वॉल तोड़ने वाली दबंग महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर पड़ताल में जुट गई है। वही दबंग महिलाओं द्वारा बाउंड्री वॉल तोड़ने और पथराव करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आवासीय निर्माण कार्य नहीं हो सकता
तहसील खैर क्षेत्र के गांव मादक में प्लॉट के बाउंड्री वॉल तोड़ने के मामले में लेखपाल अवनीश कुमार शर्मा का कहना है कि गाटा संख्या 234 की वर्तमान तहसीलदार हीरालाल सैनी व स्वयं अवनीश कुमार शर्मा द्वारा जांच की गई थी। जांच करने पर पता चला वह जमीन सरकारी खाद्य गड्ढों की हैं। इसलिए खाद के गड्ढों की इस जमीन पर कोई भी आवासीय निर्माण कार्य नहीं हो सकता। लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि 3 दिन पहले इन्हीं लेखपाल अवनीश कुमार शर्मा और कानूनगो गुरुकेश यादव ने मौके पर जाकर तीन बार जांच करते हुए खाद के गड्ढों की सरकारी जमीन पर पीड़ित सतपाल की दीवार लगवाई थी। जिसके बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों को बोल कर आए थे कि ये जमीन इन्हीं की है। जिसके चलते इनको अपने प्लॉट पर निर्माण करने दिया जाए। हालांकि उस दीवार को ग्रामीणों द्वारा तोड़ दिया गया था जिसकी वीडियो भी वायरल हुई है। इसके बाद खुद सही प्लॉट बताने वाले लेखपाल अवनीश कुमार अब अपने ही जांच रिपोर्ट पर खुद ही सवालिया निशान खड़े हुए करते हुए कह रहे हैं कि उनके द्वारा की गई जांच भी अब जांच का विषय है। इसके साथ ही कहा कि अब वह सरकारी कागजों के हिसाब से अब सही है पहले गलत थे। कहां कौन से पहले राजस्व विभाग की टीम मौके पर जो जांच करके आई उसके बारे में वह कुछ नहीं कह सकते हैं। आरोप लगाया कि पहले जो लेखपाल और कानून को मौके पर जाकर जांच की गई। उनके द्वारा वह जांच गलत की गई हैं।
Published on:
03 May 2022 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
