21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक बने ई-रिक्शा चालक, कमिशनर-सीडीओ ने की सवारी

समाजवादी पार्टी के कोल विधायक हाजी जमीर उल्लाह ने ई-रिक्शा चलाया और उसमें कमिश्नर और सीडीओ सवारी बने। देखें तस्वीरें।

2 min read
Google source verification

image

Amit Sharma

Dec 24, 2016

E Rickshaw distributed

E Rickshaw distributed

अलीगढ़।
समाजवादी पार्टी के कोल विधायक हाजी जमीर उल्लाह ने ई-रिक्शा चलाया और उसमें कमिश्नर और सीडीओ सवारी बने। ये नजारा था कृष्णांजलि में आयोजित ई-रिक्शा वितरण कार्यक्रम का। उप्र शासन के भवन एवं अन्य सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एवं दर्जा राज्यमंत्री नफीस अहमद, शहर विधायक जफर आलम, कोल विधायक जमीर उल्लाह खां एवं जिलाधिकारी राजमणि यादव ने संयुक्त रूप से कृष्णांजलि में आयोजित समारोह में 112 शहरी गरीब रिक्शा चालकों को मुफ्त ई-रिक्शा वितरित किए।




मुख्यमंत्री ने की डिजिटल इण्डिया की शुरूआत
इस अवसर पर दर्जा राज्यमंत्री नफीस अहमद ने कहा कि समाजवादी सरकार का हमेशा यह प्रयास रहता है कि विकास का लाभ गरीबों एवं वंचितों को अवश्य मिले। पिछले लगभग साढ़े चार साल के दौरान समाजवादी सरकार ने सिर्फ विकास और जनकल्याण के कामों पर ही फोकस किया है। उन्होंने कहा कि मेधावी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क लैपटाप वर्ष 2013 से ही उपलब्ध कराकर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री ने डिजिटल इण्डिया की शुरूआत कर दी थी। गरीब व किसान परिवारों के नौजवानों को संसाधनयुक्त युवाओं के समकक्ष खड़ा होने का अवसर देश प्रदेश के इतिहास में पहली बार प्रदान किया था।




गरीब रिक्शा चालक बने ई-रिक्शा मालिक

राज्यमंत्री ने डूडा के तत्वाधान में 112 शहरी गरीब रिक्शा चालकों को मुफ्त ई-रिक्शा वितरित करते हुए कहा कि समाजवादी सरकार ने रिक्शा चालकों की कमाई बढ़ाने के उद्देश्य से यह योजना लागू की है। अब ये गरीब रिक्शा चालक इस ई-रिक्शा के मालिक हैं और बिना किसी दबाव के अपना काम अपनी सुविधा से कर सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत बना सकते हैं।


112 पैडल रिक्शा चालकों को निःशुल्क ई-रिक्शा

शहर विधायक जफर आलम ने कहा कि प्रदेश की समाजवादी सरकार ने गरीबी की छोर के अंतिम पायदान पर बैठे पात्र व्यक्तियों को कल्याणकारी योजनाओं द्वारा अच्छे टैक्स मैनेजमेन्ट एवं सोशल स्पैण्डिग के माध्यम से लाभान्वित करने का कार्य किया है। कोल विधायक हाजी जमीरउल्लाह खां ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों, मजलूमों व वंचितों के विकास एवं बेहतरी के लिये कार्य कर रही है। आज जो 112 पैडल रिक्शा चालकों को निःशुल्क ई-रिक्शा दिया गया है ताकि वे इसके मालिक बनकर अपना आर्थिक उत्थान कर सकें। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार जनहित के फैसले लेने में न तो हिचकती है और न ही पीछे हटती है तथा सरकार ने ऐसी सभी योजनाएं नेक इरादे और नेक नियत से लागू की है।

ये भी पढ़ें

image