26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

36 प्रतिशत यूरोपीय जनता सनातन धर्म को स्वीकार चुकी है: अनन्त बोध

यूरोप में सनातन धर्म के प्रचार में लगे हुए धर्मप्रचारक आचार्य अनन्तबोध चैतन्य महाराज अलीगढ़ पहुंचे।

2 min read
Google source verification

image

Amit Sharma

Jun 11, 2016

Anant Bodh

Sanatan Dharma

अलीगढ़।
विश्व में फ़िलवक्त सनातन धर्म प्रेमियों की बगिया सी नजर आती है तमाम धर्मों व मठों से जुड़े लोग अंग्रेजी भाषा को दरकिनार कर भारतीय संस्कृत भाषा को सीखने, समझने व जानने पर बल दे रहे हैं। क्योंकि सभी भाषाओं की तुलना में संस्कृत भाषा अत्यधिक सरल व पौराणिक भाषा है। यह बात लिथोनिया (यूरोप) देश में महानिर्वाणी अखाड़ा भारत के धर्मप्रचारक महामुनि आचार्य अनन्तबोध चैतन्य महाराज ने कही।


यूरोपीय जनता ने सनातन धर्म को स्वीकारा

विश्व कल्याण साधना यतन व श्री यन्त्र मंदिर के संस्थापक महामंडलेश्वर महानिर्वाणी अखाडा के स्वामी विश्वदेवानंद के शिष्य अनन्तबोध चैतन्य महाराज ने कहा कि लिथोनियां के इशाइयों ने 400 वर्ष की लड़ाई के बाद पराजय स्वीकारी और सनातन धर्म को स्वीकारा। यूरोपीय 36 प्रतिशत जनता सनातन धर्म को स्वीकार चुकी है। वहां की जनता आने वाली पीढ़ी को संस्कृत भाषा का ज्ञान दिलाने में विश्व में सबसे आगे है। उन्होंने कहा किभारत में भी सनातन धर्म के नाम पर अनुसंधान का कार्य प्रारम्भ हो गया है जिससे आने वाले समय में भारत न केवल सोने की चिड़िया कहलायेगा बल्कि विश्व स्तर पर सबसे ऊपर होगा। उन्होंने कहा कि यूरोप, आस्ट्रेलिया, चीन, इन्डोनेशिया सहित 30 देशों का भ्रमण कर हिन्दू धर्म प्रचारक के रूप में वहां की जनता को भारतीय संस्कृति व भाषा का न केवल ज्ञान दिया बल्कि सनातन धर्म के मूल ज्ञान को भी उन तक पहुंचाया।


इन्होंने किया स्वागत

इससे पूर्व यूरोप से आए चार्य अनन्तबोध चैतन्य महाराज अलीगढ जंक्शन पर वैदिक ज्योतिष संस्थान के आचार्य डॉ. ब्रजेश शास्त्री के नेतृत्व में गौरव शास्त्री, महंत ओपी बाबा, विश्व कल्याण सेवा संस्थान के राष्ट्रीय महासचिव पवन कुमार वार्ष्णेय, जिला इकाई के अमित गर्ग, आशीष वार्ष्णेय, मनोज शर्मा आदि ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। रेलवे स्टेशन से संस्थान कार्यालय तक दीपक दुबे, अर्चना अग्रवाल, आशीष तायल, रामगोपाल वर्मा, अमित ताण्डव, शिब्बू अग्रवाल, तेजवीर सिंह, नकुल वार्ष्णेय, महेन्द्र सिंह, सुमित वर्मा, श्रीकांत, गुनगुन, सरिता उपाध्याय, शीतल उपाध्याय, कपिल शर्मा, वैभव मिश्रा आदि के अलावा मानव कल्याण सेवा संस्थान, राधारमण वैष्णव परिवार, शिव सांस्क्रतिक सेवा मण्डल, गूंगी माता सेवा समिति, आदि के दर्जनों पदाधिकारी व सदस्य गाजे बाजे के साथ लेकर आये।


ये भी पढ़ें

image