इससे पूर्व यूरोप से आए चार्य अनन्तबोध चैतन्य महाराज अलीगढ जंक्शन पर वैदिक ज्योतिष संस्थान के आचार्य डॉ. ब्रजेश शास्त्री के नेतृत्व में गौरव शास्त्री, महंत ओपी बाबा, विश्व कल्याण सेवा संस्थान के राष्ट्रीय महासचिव पवन कुमार वार्ष्णेय, जिला इकाई के अमित गर्ग, आशीष वार्ष्णेय, मनोज शर्मा आदि ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। रेलवे स्टेशन से संस्थान कार्यालय तक दीपक दुबे, अर्चना अग्रवाल, आशीष तायल, रामगोपाल वर्मा, अमित ताण्डव, शिब्बू अग्रवाल, तेजवीर सिंह, नकुल वार्ष्णेय, महेन्द्र सिंह, सुमित वर्मा, श्रीकांत, गुनगुन, सरिता उपाध्याय, शीतल उपाध्याय, कपिल शर्मा, वैभव मिश्रा आदि के अलावा मानव कल्याण सेवा संस्थान, राधारमण वैष्णव परिवार, शिव सांस्क्रतिक सेवा मण्डल, गूंगी माता सेवा समिति, आदि के दर्जनों पदाधिकारी व सदस्य गाजे बाजे के साथ लेकर आये।