17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एएमयू के पूर्व छात्र ने टंकी से कूदकर दी जान, वजह हैरान कर देगी!

बताया जा रहा है कि एएमयू से बीटेक करने के बाद से नौकरी न मिलने से परेशान था युवक। डिप्रेशन के चलते उठाया ये कदम।

2 min read
Google source verification
water tank

water tank

अलीगढ़। थाना सिविल लाइन इलाके के जमालपुर स्थित पानी की टंकी से कूदकर एएमयू के पूर्व छात्र सदर अब्बास जाफरी ने आत्महत्या कर ली। सदर की उम्र तीस साल बताई जा रही है। घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक के पास मिले फोन नम्बर के जरिये उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है।

नौकरी न मिलने से परेशान था युवक
बताया जा रहा है कि मृतक ने एएमयू से बीटेक किया था । लेकिन नौकरी नहीं मिलने के कारण वो काफी परेशान चल रहा था। कुछ काम नहीं मिलने से युवक डिप्रेशन में था । डिप्रेशन के चलते ही वो जमालपुर पानी की टंकी पर चढ़ गया और टंकी से कूद कर अपनी जान दे दी। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी एएमयू के मास कम्यूनिकेशन के छात्र ने भी हॉस्टल में सुसाइड करने का प्रयास किया था।

आत्महत्या के समय मजदूर कर रहा था काम
मौके पर काम कर रहे मजदूर शाहिद ने बताया कि वो काम कर रहा था, तभी उसने तेजी से गिरने की आवाज सुनी। उसने देखा तो युवक नीचे गिरा पड़ा था। गिरते ही उसकी मौत हो गई थी। वहीं इस मामले में एसएसपी अजय कुमार साहनी ने बताया कि 30 साल के एक युवक ने टंकी से कूद कर आत्महत्या कर ली। उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आत्महत्या की वजह अभी पता नहीं चली है। परिजनों से पुलिस बातचीत कर रही है।

Must Read - एडवांस किराया नहीं दे पायी तो मकान मालिक ने बुजुर्ग महिला को दी ऐसी खौफनाक सजा जिसे सुनकर ही रूह कांप जाए...