24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये गूंगे-बहरे हैं, ये क्या सुनते हैं, जो गाली-गलौच सुन लेंगे, मूकबधिर विद्यालय के बगल बीयर शॉप पर बोले आबकारी इंस्पेक्टर

मूक बधिर विद्यालय के बगल में चल रही बीयर की दुकान पर यह भाषा है आबकारी निरीक्षक की। सासनी गेट पर एक विद्यालय के बगल में बीयर की दुकान चल रही है।    

less than 1 minute read
Google source verification
excise_inspector_misbehaved

ये गूंगे-बहरे हैं, ये क्या सुनते हैं, जो गाली-गलौच सुन लेंगे। सासनीगेट पर बुधवार को बीयर शॉप की जांच करने पहुंचे आबकारी इंस्पेक्टर ने मूक बधिर विद्यार्थियों को लेकर यह बात कही।

दरअसल सासनीगेट चौराहा पर काली मंदिर और उसके साथ में ही काफी पुराना एक मूक बधिर स्कूल है। इस स्कूल की दीवार जहां समाप्त होती है उसी के बराबर में ही बीयर की दुकान चलाई जा रही है।

स्थानीय लोगों ने आईजीआरएस पोर्टल पर दुकान को लेकर शिकायत दर्ज की थी। आबकारी निरीक्षण अभिषेक वत्स बुधवार को शिकायत की जांच करने मौके पर पहुंचे। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि आबकारी निरीक्षक ने मूक बधिक विद्यार्थियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की।

इंस्पेक्टर ने शॉप को ठीक बताया
निरीक्षक ने मौके पर शिकायतकर्ताओं को सारे नियम गिनाते हुए बता दिया कि दुकान का संचालन ठीक हो रहा है। लोगों ने कहा कि दीवार से दीवार सटी है। इस पर निरीक्षक ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में 50 मीटर का नियम है वह भी गेट से नापा जाता है।

इंस्पेक्टर बोले, मजाक में कहा
इंस्पेक्टर ने अपनी सफाई में कहा कि ‘वह तो मजाक में कह गए थे। मैनें कहा था कि शिकायत तो सही लिखा करो, हमें तो जवाब लिखना होता। बहरा व्यक्ति कैसे सुन लेगा।’

जिला आबकारी अधिकारी सतीश चंद्र ने कहा कि मूक बधिरों के प्रति पूरा सम्मान है। क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक को इस तरह से बात नहीं करनी चाहिए। दुकान का निरीक्षण करने के साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य से भी बातचीत की जाएगी।