
एक तरफा प्यार में हुआ था महिला अनुदेशक का अपहरण, पानीपत से बरामद
अलीगढ़। तीन दिन पहले महिला अनुदेशक के हुए अपहरण केस में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने महिला अनुदेशक को हरियाणा के पानीपत शहर से बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक महिला अनुदेशक का अपहरण एक तरफा प्यार में हुआ था। उसके कथित प्रेमी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि 15 नवंबर को कस्बा खैर की ब्लॉक कालोनी निवासी महिला अनुदेशक जब बांकनेर गांव स्थित जूनियर हाईस्कूल से ऑचो में सवार होकर लौट रही थी तब गांव बिलखौरा के पास सफेद रंग की क्रेटा कार में सवार हथियारबंद बदमाश उसका अपहरण कर ले गए। दिन दहाड़े हुए इस अपहरण के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दावारा ट्वीट किए जाने के बाद मामला हाईप्रोफाइल हो गया। हरकत में आई पुलिस ने चौथे दिने ही महिला को बरामत कर लिया।
सोमवार को पुलिस ने महिला को पानीपत से बरामद कर लिया। एसपी देहात अतुल शर्मा के मुताबिक महिला का अपहरण एक तरफा प्यार में हुआ। खैर के ईंट भट्टा कारोबारी एवं कथित प्रेमी रवि कुमार निवासी बिलखौरा ने ये अपहरण किया था। इस वारदात में उसके साथ प्रॉपर्टी डीलर नीरज चौधरी निवासी संग्रामपुर व किसान रवि पाठक निवासी बामनी, खैर भी शामिल रहे। तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Published on:
19 Nov 2019 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
